जालोर. जिले के आहोर उपखंड क्षेत्र के रोडला गांव में मंगलवार सुबह एक रहवासी मकान की छत गिरने से परिवार के तीन सदस्य गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों ने अस्पताल पहुँचाया।
जानकारी के अनुसार रोडला गांव निवासी कुयाराम पुत्र लादाराम मीणा का रहवासी मकान की छत की पट्टियां अचानक गिर गई। जिससे परिवार के मौजूद सदस्य घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मलबे के नीचे आने से अस्सी वर्षीय सुकी देवी पत्नी लादाराम मीणा, अंकिता पुत्री कुयाराम मीणा, लक्ष्मी पुत्री कुयाराम मीणा घायल हो गई।
जानकारी मिलते ही सरपंच हुकमसिंह राठौड़, परिवार के अन्य सदस्यों व ग्रामीणों की मदद से तुरंत सुमेरपुर अस्पताल पहुंचाया गया।
इनका कहना
रहवासी मकान की छत व सज्जा गिर जाने से तीन लोग घायल हुए हैं, हमें पता चलने पर तुरंत मौके पर पहुँच घायलों को अस्पताल पहुँचाया। मौके पर उपखंड अधिकारी व पटवारी भी आए है रिपोर्ट बनाकर जो भी मदद होगी उसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
- हुकमसिंह, सरपंच, रोडला