जालोर. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए पोलियो प्रतिरक्षक दवा नजदीकी पोलियो बूथ पर रविवार 30 जून को निःशुल्क पिलायी जाएगी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन ओझा ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज स्वास्थ्यकर्मियों,नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों एवं क्लब के सदस्यों द्वारा पल्स पोलियो अभियान के तहत जालोर शहर में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पोलियो जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोटरी अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा बताया कि रोटरी ने पोलियो के वैश्विक उन्मूलन के लिए 2.1 बिलियन डॉलर से अधिक राशि और अनगिनत स्वयंसेवी समय का योगदान दिया है। रोटरी इंटरनेशनल, पोलियो बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और काफी हद तक हमें इसमें कामयाबी भी मिली है। पोलियो के अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए क्लब पल्स पोलियो अभियान में हर बार सहयोग करता है। रोटरी संस्था बड़ी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए अपना सहयोग देती रहेगी।कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ पुनमचंद टाँक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.मुकेश चौधरी, विश्व स्वास्थ्य संगठन टीम से अनीता चौहान, हरफुल भिंडारा, रमेश पन्नू, मोहनसिंह गुर्जर, पुरुषोत्तम गर्ग, कविता, चंद्रशेखर, गुलाम, वीरेंद्र परमार समेत चिकित्सा विभाग के अधिकारी, स्टाफ एवं रोटरी सदस्य मौजूद रहे।
रोटरी क्लब ने पल्स पोलियो अभियान जनजागरूकता रैली का किया आयोजन
Advertisement