DDT News
अपराधजालोरभीनमाल

खातेदारी जमीन को खुद की बता प्लाट बेचकर धोखाधड़ी करने के 7 मामलों के आरोपी को किया गिरफ्तार

जालोर. जिले की भीनमाल पुलिस ने खातेदारी भूमि को स्वयं की बता प्लाट बेचने के नाम पर राशि हड़प कर धोखाधड़ी करने के 7 मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के मध्यनजर भीनमाल थानाधिकारी बाबुलाल जांगीड़ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी केशव नगर बासनी (जोधपुर) निवासी रतनसिंह पुत्र उम्मेदसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि रतनसिंह द्वारा रतन प्रोपॉर्टी प्राईवेट लिमिटेड बासनी, जोधपुर नाम से कस्बा भीनमाल में ऑफिस खोलकर प्रचार-प्रसार कर कस्बा भीनमाल में लोगों को आवासीय भूखण्ड खरीदने की किस्तों में रूपये जमा करवाने का लालच देकर 05 साल में रूपये पूर्ण जमा करवाने की गांरटी देकर लोगों के साथ छल कपट कर आवासीय भूखंड का बेचाननामा कर माह जनवरी वर्ष 2017 से लगातार रूपये किस्तों में प्राप्त कर खातेदारी भूमि को अपनी खरीदसुदा बताकर प्लोटों का नक्शा बनाकर रूपये हडप कर धोखाधडी करना एवं रतन प्रोपर्टी का कार्यालय बंद कर फरार होना का आरोप है। भीनमाल क्षेत्र में उक्त फर्म के विरुद्ध अब तक 07 प्रकरण दर्ज है, इसी प्रकार धोखाधडी कर आवासीय घर के रुपए हड़पकर भीनमाल कस्बा में स्थित ऑफिस को बंद कर फरार हो गया और ईकरारनामा में दर्शायी भूमि का रेकर्ड के मुताबिक मालिकाना हक भी नहीं रखता है, भूमि भी एसटी सदस्य की खातेदारी भूमि कृषि भूमि दर्ज है, आरोपी ने इस प्रकार भूमि रूपान्तारण भी नहीं करवाया हुआ है, फिर भी आबादी भूमि दर्शाकर फर्जी एग्रीमेंट करके भोले-भाले गरीब लोगों के साथ एग्रीमेंट देकर धोखाधड़ी की गई।

Advertisement
आरोपी द्वारा की गई घटना का विवरण

ग्राम भीनमाल बी में खसरा संख्या 2884 कुल 18 बीघा जमीन को अपनी खरीदसुदा बताकर परिवादी नारायणलाल से 2500/- रूपये किस्त के रूप में कुल 1,50,000 रूपये में बैचान कर कुल 1.50 लाख रूपये प्राप्त करना व भुखण्ड सुपुर्द नहीं कर परिवादी के साथ धोखाधड़ी करना वगैरह, इसी प्रकार रतनसिंह द्वारा अन्य लोगों के साथ भी उपरोक्त योजना अनुसार भूखण्ड बेचकर रूपये प्राप्त करना जिसके संबंध में कुल 07 और परिवादीयों ने प्रकरण दर्ज करवाये गये है, जिनका भी अनुसंधान जारी है।

अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में दर्ज प्रकरण

1. मुकदमा नम्बर 113 दिनांक 21.03.2023 धारा 420, 406, 468, 471, 120बी भादस ।

Advertisement

2. मुकदमा नम्बर 151 दिनांक 15.04.2023 धारा 420, 406, 468, 471, भादस ।

3. मुकदमा नम्बर 11 दिनांक 13.01.2024 धारा 420, 406, 468, 471, 120बी भादस ।

Advertisement

4. मुकदमा नम्बर 28 दिनांक 19.01.2024 धारा 420, 406, 471, 120बी भादस।

5. मुकदमा नम्बर 54 दिनांक 03.02.2024 धारा 420, 406, भादस ।

Advertisement

6. मुकदमा नम्बर 55 दिनांक 03.02.2024 धारा 420, 406, भादस ।

7. मुकदमा नम्बर 89 दिनांक 28.02.2024 थाना भीनमाल। धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादस पुलिस

Advertisement

Related posts

राजस्थान में तीन दिन बारिश-आंधी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी 🌧️

ddtnews

शिविर में भाइयों के मध्य आपसी सहमति से हुआ खातेदारी भूमि का बंटवारा, श्रम मंत्री ने प्रतिलिपि प्रदान की

ddtnews

Jalore : एक रोडवेज ने लील ली गायों के सेवादार भरतकुमार की जिंदगी

ddtnews

ऐलाना और तिलोड़ा के हर घर जल मिलने से जन-जन हुआ खुशहाल

ddtnews

आईपीएस श्यामसिंह ने 28 महीने में दूसरी बार जालोर एसपी का पदभार सम्भाला

ddtnews

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत जालोर जिले में अब तक 2178 पात्र लाभार्थियों को मिला स्मार्ट फोन

ddtnews

Leave a Comment