DDT News
जालोर

जालोर के 9 आधार सेन्टरों का औचक निरीक्षण, 2 आधार केंद्रों को बंद करने की कार्यवाही

जालोर. सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार जालोर जिले में गठित जांच कमेटी के जांच अधिकारी जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर के एसीपी व उप निदेशक सूर्य प्रकाश, प्रोग्रामर दिनेश मेघवाल एवं सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत द्वारा सोमवार को जिले के 9 आधार सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया गया।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेशर कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत देबावास में आधार सेन्टर संचालक तेजपाल सोलंकी के आधार सम्बन्धी कार्य करवाने आये प्रार्थियों से पूछताछ करने निर्धारित दरों पर सेवाएँ उपलब्ध करवाना पाया गया।

Advertisement

इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिशनगढ़ के आधार संचालक हनुमानाराम द्वारा निर्धारित लोकेशन पर आधार सेन्टर का संचालन नहीं कर निजी सेन्टर में संचालन करना पाया गया जिस पर निरीक्षण दल द्वारा निजी सेन्टर से आधार कार्ड जब्त कर प्रार्थियों से पूछताछ में निर्धारित राशि से अधिक राशि लेना पाये जाने पर आधार आईडी बंद करने की अनुशंषा की गई।

ग्राम पंचायत माण्डवला एवं उम्मेदाबाद में आधार सेन्टर निर्धारित लोकेशन पर निर्धारित दरों पर आधार सम्बन्धी कार्य करते हुए पाया गया। वही ग्राम पंचायत रेवतड़ा में आधार सेन्टर संचालक पारसाराम द्वारा आधार पंजीयन का कार्य शुरू नहीं करने के संबंध में कारण बताते हुए जानकारी दी कि उसका लेपटॉप ब्लॉक कार्यालय सायला में जमा है।

Advertisement

इसी प्रकार ग्राम पंचायत सांफाड़ा में निरीक्षण के दौरान आधार सेन्टर संचालक छगनलाल द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि वसूल करना पाया गया एवं आधे दिन उम्मेदाबाद के निजी दुकान पर जाकर आधार सेन्टर संचालन करना स्वीकार करने के साथ ही वहाँ पर भी निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलना पाया गया। जिस पर निरीक्षण दल ने उम्मेदाबाद पर चल रहे अवैध आधार सेन्टर पर लगे बैनर व पोस्टर इत्यादि को हटवा कर उसकी आधार आईडी को बंद करने की अनुशंषा की गई।

ब्लॉक प्रोग्रामर जोईताराम द्वारा ग्राम पंचायत राजीकावास एवं दांतलावास स्थित दो आधार सेन्टर का औचक निरीक्षण करने पर आधार सम्बन्धी सेवाएँ निर्धारित राशि पर देना पाया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी आधार सेन्टर पर फर्जी आधार या किसी व्यक्ति के दोहरे आधार के प्रकरण संज्ञान में नहीं आये।

Advertisement

उन्होंने आमजन से अपील की हैं कि विभाग द्वारा अधिकृत आधार सेन्टर पर ही आधार सम्बन्धी कार्य करवाएं। यदि अवैध रूप से कोई आधार सेन्टर संचालित है या अधिक राशि की मांग करता हैं, तो सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के जिला या ब्लॉक कार्यालय अथवा राजस्थान सम्पर्क के नम्बर 181 पर सूचना देवें।

Advertisement

Related posts

मोदी सरकार के आठ साल पूर्ण होने पर युवा मोर्चा जालोर ने निकाली 52 किलोमीटर बाइक रैली

ddtnews

जालोर जिले में 38 ग्रामीण व 12 नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे महंगाई राहत के स्थाई कैंप

ddtnews

उप मुख्यमंत्री से मिले रानीवाड़ा विधायक देवासी, बोले -बागोड़ा और रानीवाड़ा को जालोर में रखा जाए

ddtnews

राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वूशु खिलाड़ियों को जिला कलक्टर ने किया सम्मानित

ddtnews

सरकार के चार साल का बखान करने आए प्रभारी मंत्री पत्रकारों से झूठ बोलकर चले गए, बोले- कोई बाकी नहीं है कृषि कनेक्शन

ddtnews

Leave a Comment