- तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त
जालोर. अब दुपहिया वाहनों पर मादक पदार्थों की तस्करी होनी शुरू हो गई है। जालोर जिले की बिशनगढ़ पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो अफीम की तस्करी कर रहे थे।
एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् बिशनगढ़ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को सरहद माण्डवला में आरोपी सवाईसिह पुत्र बाबुसिह राजपूत निवासी खारडा भाण्डु जोधपुर व सोहनलाल पुत्र भाकरराम विश्नोई निवासी गोदारों की ढाणी डोली कल्याणपुर बालोतरा के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध कुल 1 किलो 210 ग्राम बरामद कर अफीम तस्करी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकल को जब्त किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध की खरीद फरोख्त के संबध में पूछताछ शुरू की है।