जालोर. वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ जालोर की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन रविवार को नेहरू उद्यान ब्लॉक भीनमाल में हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार एवं जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश पंचारिया ने की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश पंचारिया ने कहा कि सरकार हमें समय रहते संविदा सेवा में शामिल नहीं करती है तो हमें मजबूर होकर जयपुर में उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। ब्लॉक अध्यक्ष लाधुराम विश्नोई ने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कड़े शब्दो में निंदा की। बैठक में जिले की सभी ब्लॉक कार्यकारिणी को मजबूत और विस्तार करना, सभी ब्लॉक में प्रत्येक वंचित विद्यार्थी मित्र का प्रतिवेदन प्रपत्र एवम दस्तावेज कार्यकारणी के पास जमा करवाना, विधानसभा सदस्य एवं सांसद को लिखित डिजायर पर चर्चा कर उनसे डिजायर प्राप्त करने, ब्लॉक एवम जिला स्तरीय कार्यकारिणी को मजबूत करने हेतु सहयोग राशि, आगामी प्रदेश स्तरीय बैठक जयपुर में धरने प्रदर्शन में शामिल होने हेतु तैयार रहने के लिए और आगामी रणनीति हेतु तैयार रहने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में बागोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष लाधुराम विश्नोई , जसवंतपुरा ब्लॉक के अध्यक्ष अमृत लाल सिंघल, नारायण लाल , दिनेश विश्नोई , आसूभारती, मीठाराम मेघवाल , सुरेश गर्ग, हबताराम मेघवाल , किरण कुमार भट्ट, खेताराम मेघवाल , पक्काराम मेघवाल, मेघाराम आदि वंचित विद्यार्थी मित्र मौजूद रहे ।