जालोर. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने रविवार को जालोर ज़िले के प्रवास के दौरान बालवाडा ग्राम में किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया । बालवाड़ा ग्राम में सहकारिता मंत्री को किसानों ने द्वारा ज्ञापन सौंपकर किसान सम्मान निधि का पैसा समय पर नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने मौक़े पर उपस्थित अधिकारियों को इस समस्या के त्वरित निस्तारण के साथ ही ज़िले में ख़रीफ़ ऋण वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में किसानों को समय पर बीज खाद मिले तथा किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होवें, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक का जालोर आगमन पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं व्यवस्थापकों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर जोधपुर खंड के अतिरिक्त रजिस्ट्रार, बाड़मेर और जालोर बैंक के प्रबंध निदेशक सहित अधिकारी एवं सहकारिता के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
सहकारिता मंत्री रहे जालोर जिले के दौरे पर, किसानों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समय पर खाद बीज उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश
Advertisement