DDT News
अपराधजालोर

जीवाणा की आईडी से जालोर में चला रहा था अवैध आधार सेंटर, टीम ने लेपटॉप व दस्तावेज जब्त किए

जालोर. फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने के प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान-सरकार के निर्देशानुसार गठित जांच कमेटी के जांच अधिकारी सूर्य प्रकाश एसीपी (डीडी), दिनेश मेघवाल प्रोग्रामर एवं महेन्द्र बालोत सहायक प्रोग्रामर जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर द्वारा 04 आधार सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें भावेश कुमार पुत्र मोहनलाल जाति माली द्वारा हेड पोस्ड ऑफिस रोड जालोर पर अवैध रूप से आधार सेन्टर संचालित करते हुए पाया गया, जो अजय सुजानी नाम की आधार आईडी एनएस559224 जिसे विभाग द्वारा ग्राम पंचायत जीवाणा पंचायत समिति सायला हेतु आवंटित की गयी है। भावेश कुमार द्वारा जांच में सहयोग नहीं कर हाथापाई पर उतर आया इस लिए मौके पर पुलिस दल को बुलवाना पड़ा और मौके से लेपटॉप और दस्तावेज जब्त कर कार्यालय में लाया गया। मौके पर उपस्थित आधार बनाने आये रेजीडेन्ट से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह यहां आधार बनाने आया है। भावेश कुमार द्वारा अवैध रूप से संचालित आधार आईडी को ब्लेकलिस्ट करने हेतु यूआईडी जयपुर को लिखा गया है। पूर्व में भी भावेश कुमार को अधिक राशि वसूलने के कारण ब्लेकलिस्ट किया गया था।

इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित आधार सेन्टर भूपेन्द्र सिंह का औचक निरीक्षण किया गया, आधार सेन्टर संचालक निर्मल कुमार एवं पंचायत समिति जालोर में कार्यरत आधार सेन्टर संचालक भवानी सिंह का निरीक्षण किया गया, जिसमें यूआईडी द्वारा निर्धारित राशि लेना पाया गया।

Advertisement

आमजन से अपील की जाती है कि विभाग द्वारा अधिकृत आधार सेन्टर पर ही आधार सम्बन्धी कार्य करवावें। यदि अवैध रूप से काई आधार सेन्टर संचालित है या अधिक राशि की मांग करता है तो सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग या राजस्थान सम्पर्क के नम्बर 181 पर सूचना देवें।

Advertisement

Related posts

आबूरोड : हवाई पट्टी पर शीघ्र ही शुरू होगी नियमित उड़ान

ddtnews

पानी के हक के लिए किसान अब गांव बंद कर विरोध जताएंगे

ddtnews

जिले भर में हुआ विधिक चेतना शिविरो का आयोजन

ddtnews

दर्जनों गांवों में पक्षी बचाओ अभियान के तहत लगाए मिट्टी के परिंडे

ddtnews

कांस्टेबल की पत्नी ने सोने की बाली लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

ddtnews

आक्रोशित लोगों ने बालिका के हत्या के आरोपी के घर में लगा दी आग🔥

ddtnews

Leave a Comment