DDT News
जालोरराजनीति

उप मुख्यमंत्री से मिले रानीवाड़ा विधायक देवासी, बोले -बागोड़ा और रानीवाड़ा को जालोर में रखा जाए

जालोर. रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर रानीवाड़ा आरआई सर्किल और बागोड़ा को जालोर में ही रखने की मांग की है। इसको लेकर देवासी ने उप मुख्यमंत्री को एक लिखित पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि जिले बनने के बाद बागोड़ा और रानीवाड़ा में लंबे समय तक धरने चले और उस समय भाजपा ने भी इनके पक्ष में जिलों का पुनः सीमांकन करने की बात विधानसभा चुनाव से पूर्व की थी ऐसे में अब जिलों को लेकर मंत्रिमंडल उप समिति बना दी गई है जो जिलों का सीमांकन करेगी। देवासी ने रानीवाड़ा व बागोड़ा की जनता द्वारा पूर्व में धरने के समय दिये गए आवेदन, माँग पत्र व वर्तमान में भी दिये ज्ञापन उन्हें सौंपे। इस दौरान विधायक देवासी ने उप मुख्यमंत्री बैरवा से कहा कि जब दूदू जो एक विधानसभा क्षेत्र है जिला बन सकता है तो चितलवाना, सरनाऊ और साँचोर मिलकर भी एक जिला बन सकता है, इस पर हमारा कोई विरोध नहीं है।

विधानसभा में मुद्दा उठाया था

नई भाजपा सरकार में लोकसभा चुनाव से पूर्व चले विधानसभा सत्र में रानीवाड़ा विधायक ने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था कि जिलों के पूर्ण सीमांकन को सरकार करना चाहती है या नहीं। इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा था कि जल्द ही इस संबंध में एक कमेटी गठित की जाएगी। साथ ही विधायक देवासी ने रानीवाड़ा व बागोड़ा के निवासियों को हो रही समस्याओं से अवगत कराया।

Advertisement

Related posts

सोलंकी और भाटी बने रावणा राजपूत समाज भाद्राजून के तहसील अध्यक्ष

ddtnews

जालोर के मामलों को संसद में मैं उठाऊंगा – नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

ddtnews

मोरुआ में कालवी को दी श्रद्धांजलि, कार्यकर्ताओं ने उनके सामाजिक कार्यों पर डाला प्रकाश

ddtnews

मारवाड़ी युवा मंच जालौर के शिविर में 311 यूनिट रक्तदान

ddtnews

विजय दशमी पर किया शस्त्र पूजन

ddtnews

संगठन महापर्व को लेकर भाजपा जालोर नगर मंडल कार्यशाला संपन्न

ddtnews

Leave a Comment