जालोर. जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। पुलिस थाना बिशनगढ, सायला, आहोर व रामसीन द्वारा अवैध बजरी परिवहन में लिप्त 5 ट्रैक्टर मय ट्रोली व 1 लोडर को जब्त किया है।
अवैध खनन बजरी बरामद कर 5 प्रकरण किये दर्ज
राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार थानाधिकारी बिशनगढ़, सायला, आहोर एवं रामसीन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा अवैध बजरी खनन कर चोरी छिपे ट्रेक्टर ट्रोली में भरकर परिवहन करते पाये जाने पर पांच ट्रैक्टर मय ट्रॉली को अवैध बजरी से भरी हुई व 1 लोडर को जब्त किया।
Advertisement