DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

मोहनलाल बने पीपाड़ा गहलोत समाज के अध्यक्ष

  • चुनाव में चुने गए 21 सदस्य निर्विरोध

जालोर. श्री मंडोर भैरुजी मंदिर सेवा समिति (पीपाड़ा गहलोत) जालोर के चुनाव रविवार को मंदिर परिसर में संपन्न हुए, जिसमें निर्वाचित सदस्यों ने मोहनलाल गहलोत को निर्विरोध अध्यक्ष चुना। इस समाज में आपसी तालमेल का परिचय देते हुए सभी 21 सदस्य निर्विरोध चुने गए। फिर इन 21 सदस्यों ने मिलकर निर्विरोध रूप से कार्यकारिणी को मनोनीत किया। चुनाव के बाद पूर्व अध्यक्ष पारस गहलोत और देवीलाल गहलोत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहनलाल गहलोत को माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनायें दी।

चुनाव अधिकारी मदन गहलोत ने बताया कि कार्यकारिणी में मोहनलाल गहलोत को अध्यक्ष, रमेश कुमार को उपाध्यक्ष, पुनमाराम को सचिव, हँसाराम गहलोत को कोषाध्यक्ष, दिलीप कुमार सह सचिव निर्विरोध चुने गए। संगठन मंत्री पद पर भारताराम, सोमताराम और पन्नालाल, प्रसार मंत्री पद पर महेंद्र कुमार और रमेश कुमार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पद पर चतराराम और मीठाजी को चुना गया। बाद में खेतलाजी महाराज की जय जयकार लगाई गई। फिर ठाकुर जी को प्रसाद चढ़ाकर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहनलाल गहलोत ने जिम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हर सदस्य पदाधिकारी हैं और हर पदाधिकारी सदस्य हैं। इसलिए संस्थान के लिए मिलजुल काम करेंगे। उन्होंने पूर्व की सभी कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना की। पूर्व पदाधिकारी बाबूलाल गहलोत ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए ईमानदारी पूर्वक काम करने की बात कही। पूर्व अध्यक्ष पारस गहलोत ने कहा कि नई कार्यकारिणी ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ काम करें। उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि अकेला अध्यक्ष कुछ नहीं कर सकता हैं। हर बैठक में कार्यकारिणी के अधिकांश पदाधिकारियों को समय देना जरूरी हैं। फैसला लेने के लिए कार्यकारिणी का उपस्थित होना जरूरी हैं। पूर्व अध्यक्ष देवीलाल गहलोत ने कहा कि अभी तक बुजुर्गों के सानिध्य में बेहतर काम किया हैं। उस परम्परा को आगे भी अनवरत जारी रखें। हम अनुशासन में काम करने वाले सिपाही हैं और छोटी मोटी बातों को बैठकर निपटा देते हैं। जिस कारण से छोटा गौत्र समाज होने के बावजूद सभी समाजो के लिए उदाहरण हैं। इस दौरान हब्ताराम गहलोत, देवीलाल गहलोत, अमराराम गहलोत, मंगलाराम गहलोत, शिवलाल गहलोत, मगनाराम, प्रकाशनारायण, मूलाराम गहलोत, मालाराम, मिश्रीमल गहलोत, तरुण गहलोत, सत्यजीत समेत कई लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

नरसाणा में हाइवे पर दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

ddtnews

राजपुरोहित महासम्मेलन में वक्ता बोले- हमारे माथे कम है, लेकिन हमारे माथों में दम है

ddtnews

ईडब्ल्यूएस की विसंगतियों को दूर करने की मांग, पीएम को भेजा पत्र

ddtnews

फसल बीमा का पोर्टल शुरू करवाने एवं नुकसान का सर्वे करवाने के लिए आहोर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

ddtnews

सियाणा में गहलोत सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों में दिखा अपार उत्साह

ddtnews

Leave a Comment