- 25-25 हजार की FD सुकन्या समृद्धि योजना में प्रदत कर किया सम्मान
जालोर/सांचौर. बेटी के जन्म पर खुशी मनाने व जरूरतमंद परिवार की छोटी बेटियों को आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करने की रक्षा योजना मुहिम के तहत भारत विकास परिषद सांचौर के रजत जयंती महोत्सव व शपथ ग्रहण समारोह में डॉ रूमा देवी फाऊंडेशन और भारत विकास परिषद सांचौर द्वारा पिछले साल की भाँति इस वर्ष भी जरुरतमंद परिवारों की एक साल तक की नन्ही बेटियों को बेटी बचाओ की ब्रांड एंबेसडर बनाकर सुकन्या समृद्धि योजना में 25- 25 हजार की राशि प्रदत कर सम्मानित किया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमा देवी ने बताया कि 21 वर्ष पूर्ण होने पर अथवा उच्च अध्ययन आदि आवश्यकताओं पर राशि निकाली जा सकेगी। बेटियों के माता पिता को बेटी के अच्छे पालन पोषण के साथ बेहतर शिक्षा से भविष्य संवारने हेतु प्रेरित किया। बेटी बचाने व बेटी पढाने की मुहिम के तहत सीमावर्ती सांचौर में गत वर्ष 21 बेटीयों को ब्रांड एंबेसडर बनाकर 25 हजार रूपए प्रत्येक के खाते में जमा करवाए और इस वर्ष परिजनों व संस्थान के सहयोग से उन खातों को नियमित करवाया गया।
रूमा देवी फाऊंडेशन के सलाहकार व प्रकाश फाऊंडेशन के निदेशक प्रकाश कानूनगो के साथ सांचौर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, तहसीलदार रायमल चौधरी, सन टू ह्यूमन के समन्वयक कन्हैयालाल खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष डॉ उदाराम वैष्णव, संरक्षक डॉ विष्णु दास वैष्णव, शाखा सचिव महेंद्र सोनगरा, मनोहर सिंघवी, सुमेरमल जैन, अश्विन पटेल, डॉ सुरेश सागर, डॉ अशोक तलेसरा, डॉ नरसीराम देवासी, जानकी प्रसाद गुप्ता, डिम्पल माहेश्वरी, डॉ आदित्य माथुर, डॉ ओमप्रकाश दर्जी शहर के अन्य गणमान्य लोग व परिषद मुख्य शाखा व युवा शाखा सांचौर के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।