जालोर. ग्रेनाइट एसोसिएशन भवन परिसर के जनता क्लीनिक में शुक्रवार को ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर की ओर से त्योहार की तरह विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया। यहां 50 से अधिक उद्यमियों ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया।
एसोसिएशन अध्यक्ष राजू चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से 17 वर्ष से लगातार रक्तदान किया जा रहा है। यहां कई रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान भी किया। साथ ही जरूरत के समय रक्तदान करने को प्रेरित भी किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष प्रकाश परमार, पोकरमल दाधीच, मारवाड़ी युवा मंच उपाध्यक्ष श्रीकांत भूतड़ा, जालोर ब्लड डोनर ग्रुप संरक्षक नितेश भटनागर, मदन कुमार, राजेन्द्र धायल, महेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, विनोद चौधरी, बजरंग लाल, सुभाष चन्द्र, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, हरि राम, रामेश्वर लाल सहित कई रक्तदाता एवं जिला अस्पताल ब्लड बैंक टीम मौजूद रही।