जालोर. किसान और गरीब तबके के हक की लड़ाई लड़ने वाले भूतपूर्व केंद्रिय मंत्री स्व. राजेश पायलट की 24 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जालोर में टीम ने पौधे लगाए।
मोयला समाज के जिलाध्यक्ष एवं जिला संयोजक कांग्रेस आईटी सेल जिला जालोर द्वारा जालोर ग्रामीण क्षेत्र में 501 पौधे वितरण कार्य कर व पौधरोपण किया गया।
Advertisement

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षित करने के प्रेरणा दिवस के रूप में पायलट को याद किया गया। इस अवसर पर मेहर समाज के युवा नेता मुरीद मेहर एव माली समाज के नेता पूनमाराम सांखला सहित ग्रामीणवासी मौजूद रहे।
Advertisement