DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

प्रजापत समाज ने मनाया ठाकुर जी मंदिर का पंद्रहवाँ वार्षिकोत्सव

जालोर. मारू कुम्हार समाज जालोर ने शहर में स्थित कुम्हारों की फलानी पर श्री राधा कृष्णा मंदिर का पंद्रहवां वार्षिकोत्सव मनाया । समाज के महेन्द्र राठौड़ ने बताया कि उत्सव के दौरान लाभार्थी परिवार शिवलाल सरुपाराम देवड़ा की ओर से ढोल ढमाको पर एवम पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर पर अमर ध्वजा चढ़ाई ।

इस दौरान प्रजापत समाज के श्री ठाकुर जी मंदिर में पुजारी उत्तमदास वैष्णव द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसके बाद में महाआरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण की गई। उत्सव में महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया ।

Advertisement
विज्ञापन

इस अवसर पर पंद्रहवीं वर्षगांठ के लाभार्थियों शिवलाल देवड़ा, जवानराम बागरेचा, उत्तम चंद देवड़ा, पोसाराम पोनेचा, भोमाराम टांक, भीकाराम चांदोरा, मदनलाल देवड़ा, पूराराम देवड़ा, नाथूराम देवड़ा, सकाराम पोनेचा, भोमाराम देवड़ा, फुलाराम परमार, लुंबाराम देवड़ा, कांतिलाल टांक, प्रतापराम बड़वाल का बहुमान किया गया ।

समारोह में आशीर्वाद देने भेरूनाथ अखाड़ा के गादीपति गंगानाथ महाराज , लालभारती महाराज मांडवला, हरिनाथ महाराज चुरा , सोमपुरी महाराज धूनिया मठ जालोर, रतनभारती महाराज देचू का आशीर्वचन मिला। समारोह में जिला परिवहन अधिकारी छगनलाल मालवीया का समाज की ओर से माला पहनाकर स्वागत किया । समारोह में समाज की तेरह पट्टी के पंच पटेल एवम सैकड़ों की संख्या में समाज बंधुओं में भाग लिया । वार्षिकोत्सव की पूर्व संध्या पर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे प्रसिद्ध गायक कलाकार अशोक प्रजापत ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी ।

Advertisement

भजन संध्या के दौरान कृष्ण भगवान , माताजी , भेरूजी , हनुमानजी , हेली, फकीरी , प्रभारी और अंत में राम राम रे के भजनों की सुरीली आवाज ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया । संध्या में आगामी वर्षगांठ के चढ़ावे की बोलियां बोली गई, जिसमें समाजबंधुओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया । मंच का संचालन रणजीत पोनेचा एवम महेन्द्र राठौड़ ने किया । इस समारोह को सफल बनाने में प्रजापत समाज के पंच पटेल , समाजबंधु और श्री राधा कृष्णा नवयुवक मंडल का अतुल्य योगदान रहा । समारोह के दौरान चंपालाल देवड़ा , शिवलाल देवड़ा , मंगलाराम सियोटा, विरमाराम पोनेचा, बगाराम देवड़ा , सूजाराम टांक, जीवाराम पोनेचा, अचलाराम देवड़ा ,मोहनलाल देवड़ा , सुरेश बड़वाल , मूलाराम देवड़ा , महेन्द्र राठौड़, दिनेश ओसवाल , यशवंत बड़वाल , विपुल देवड़ा , गोपाराम पोनेचा, पुखराज टांक , पुखराज देवड़ा, मोहनलाल चांदोरा , जवानाराम बागरेचा , आकाश परिहार , अशोक सियोटा, फूलाराम टांक , रमेश देवड़ा, लादूराम परिहार, मुकेश बड़वाल , सुजल , भावेश सहित युवा , माताएं बहिनें उपस्थित रही।

Advertisement

Related posts

सांथू : हाथों में मेहंदी रचाकर दिया संदेश “बालपन में विदाई, जीवन की बर्बादी”

ddtnews

जलयात्रा के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारम्भ 

ddtnews

जालोर में भारत गैस ने उज्ज्वला योजना के तहत 18 महिलाओं को दिये गैस कनेक्शन

ddtnews

होम वोटिंग के प्रथम चरण में 85+ वोटर्स और दिव्यांगों को मिल रही सुविधा

ddtnews

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को किया जायेगा लाभांवित

ddtnews

Leave a Comment