DDT News
जालोर

मेडिकल स्टोर्स पर एनडीपीएस घटक युक्त दवाइयां विक्रय करने सहित अन्य अनियमितता पाये जाने पर 15 मेडिकल फर्मों के औषधि अनुज्ञापत्र अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित

जालोर . सहायक औषधि नियंत्रक जालोर भरत गोस्वामी द्वारा एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों के दुरूपयोग को रोकने के लिए चलाये गये अभियान के तहत किये गये निरीक्षण के दौरान 15 मेडिकल फर्मों में एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का विक्रय करने सहित अन्य अनियमितता पाये जाने पर उनके औषधि अनुज्ञापत्र अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित किए गए हैं।

सहायक औषधि नियंत्रक जालोर भरत गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह मई-2024 में 15 मई से 22 मई तक एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों के दुरूपयोग को रोकने के लिए चलाये गये अभियान के तहत जालोर व सांचौर जिले में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों के दुरूपयोग को रोकने के लिए औषधि नियन्त्रण अधिकारी जालोर श्रीमती पुष्पा सोलंकी ने जिले में स्थित विभिन्न 22 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया जिनमें से कुछ दुकानों पर रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट, कम्पीटेन्ट व्यक्ति अनुपस्थित पाये गये तथा कुछ फर्मों द्वारा एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों, ट्रामाडोल, कौडीन, अल्प्राजोलम, क्लोनाजेपम व अन्य प्रकार की औषधियों का विक्रय करना पाया गया तथा विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया साथ ही शैड्यूल एच-1 रजिस्टर का संधारण करना नहीं किया गया जिस पर 15 फर्मों के औषधि अनुज्ञापत्रों को अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित किया गया हैं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जालोर व सांचौर जिले में एनडीपीएस घटक युक्त औषधियों का विक्रय करने तथा रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट व कम्पीटेन्ट व्यक्ति अनुपस्थित पाये जाने सहित अन्य अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए कैपिटल मेडिकोज रानीवाड़ा, शिव शक्ति मेडिकोज रामसीन, शिव शक्ति मेडिकल स्टोर बडगांव, सगत मेडिकल हाडेचा, चौधरी मेडिकल एजेन्सी सांचौर, जय बाबा रामदेव मेडिकोज माण्डवला, अम्बे मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर रायथल, सुन्धा मेडिकल आकोली, विराज मेडिकल एण्डे जनरल स्टोर सियाणा, श्री सतीश मेडिकल स्टोर सियाणा, भानु मेडिकल स्टोर भीनमाल, आस्था मेडिकोज भीनमाल, ब्राह्मणी मेडिकल स्टोर बागोड़ा, राजाराम मेडिकोज मोरसीम व जोसनाथ, मेडिकल स्टोर रंगाला के किया गया। अनुज्ञापत्रों को अलग-अलग समयावधि के लिए निलंबित किया गया।

Advertisement

Related posts

लाभार्थियों ने योजनाओं से जुड़े अपने अनुभव साझा कर मुख्यमंत्री का जताया आभार

ddtnews

पाली संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद व पुलिस थाना कोतवाली जालोर का किया निरीक्षण

ddtnews

जालोर : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता को आजीवन कारावास की सजा

ddtnews

रीट : जालोर में दूसरे दिन दोनों पारियों में कुल 8139 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

ddtnews

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए सूखा दिवस घोषित

ddtnews

सराहनीय कार्य करने पर नारणावास गौ सेवा टीम के सदस्यों का किया अभिनंदन

ddtnews

Leave a Comment