जालोर. जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने सोमवार को मतगणना स्थल का अवलोकन किया तथा आठों विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाली मतगणना एवं निर्धारित कक्षों में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए मंगलवार को वीर वीरमदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में होने वाली मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने जालोर संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा क्षेत्र यथा-आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर, रानीवाड़ा, सिरोही, पिण्डवाड़ा-आबू व रेवदर के लिए निर्धारित कक्षों में लगाई गई टेबलों के अतिरिक्त परिसर में स्थापित किए गये पर्यवेक्षक कक्ष, सांख्यिकी कक्ष, सूचना विज्ञान कक्ष एवं मीडिया सेंटर आदि का अवलोकन कर तैयारियों का अंतिम जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया सेंटर व सांख्यिकी कक्ष सहित सम्पूर्ण परिसर और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।