- सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरुक कर इको फ्रेंडली कैरी बैग का किया गया वितरण
जालोर. विश्व पर्यावरण दिवस 2024 के सम्बंध में क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सिरोही के तत्त्वाधान में जालोर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत रविवार को जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने इकोफ्रेंडली कैरी बैग का विमोचन किया।
जागरूकता अभियान के तहत क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल, सिरोही के कनिष्ठ पर्यावरण अभियन्ता शंकरलाल विश्नोई एवं कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी कृष्ण मीणा ने सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें कपड़े से बने थैलों का वितरण किया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक व प्लास्टिक कैरी बैग से पर्यावरण पर होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए जागरूक किया तथा लोगों को अपने जीवन में वनीकरण अपनाने एवं धरती का बंजरपन मिटाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने की बात कही।