जालोर . जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने शुक्रवार को रात्रि 9.30 बजे नाथ बस्ती, धवला रोड़ और कालबेलिया बस्ती रेलवे क्रॉसिंग स्थित कच्ची बस्तियों में पहुंचकर विद्युत एवं पेयजल संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने जालोर स्थित कच्ची बस्ती के रहवासी परिवारों से बातचीत कर विद्युत व पेजयल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने महिलाओं को लू-तापघात से बचाव के तरीके भी बताएं साथ ही पेयजल सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।
मौके पर स्ट्रीट लाइट को दुरूस्त करवाने के साथ ही जीएलआर पर पानी की गुणवत्ता जांची
जिला कलक्टर ने नगर परिषद जालोर के आयुक्त को मौके पर बुलाकर स्ट्रीट लाईट को शुरू करवाकर समस्या का समाधान करवाया तथा पीएचईडी के जीएलआर पर पानी की गुणवत्ता की जांच भी की। इस अवसर पर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता आर.सी.मीना, अधिशासी अभियंता जितेन्द्र त्रिवेदी, नगर परिषद के अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।