- तेज बहाव एवं नदी-नालों पर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जालोर. जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने गुरूवार को आकोली व खेड़ा सुमेरगढ़ बांध का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने बांधों के ओवरफ्लो डाउनस्ट्रीम, बांध की भराव क्षमता, कैचमेंट एरिया एवं प्रभावित क्षेत्र पर जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिक वर्षा की स्थिति में बांध की डाउनस्ट्रीम में बसे गांवों की सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बांध की पाल का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर द्वारा मानसून के दौरान बांधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं पानी की आवक की नियमित मॉनिटरिंग करने के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता रोहित जारवार व सहायक अभियंता दयालसिंह जोधा उपस्थित रहे।
Advertisement