- राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर. जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने राजस्व अधिकारियों के साथ सम्पन्न बैठक में राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों तथा उनके निस्तारण के संबंध में प्रगति देखी। उन्होंने विशेष कार्ययोजना बनाकर 10 वर्षों से अधिक लंबित अवधि के राजस्व प्रकरणों के निस्तारण को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने आबादी विस्तार आवंटन, आरओडब्ल्यू पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण,, नामांतकरण निस्तारण, सीमांकन व पत्थरगढ़ी के प्रकरणों सहित विभिन्न राजस्व संबंधित मामलों में तहसीलवार प्रगति देखी। उन्होंने सार्वजनिक भूमि संरक्षण प्रकोष्ठ में लंबित प्रकरण (पीएलपीसी) एवं लाईट्स के संबंध में समीक्षा करते हुए उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिले में अवैध बजरी खनन, पीएलपीसी प्रकरणों व अवमानना प्रकरणों की समीक्षा, राजस्व न्यायालयों की प्रगति, धारा 251 ए की प्रगति, रेफरेन्स प्रकरणों की राजस्व रेकर्ड में अमलदरामद की स्थिति, आरओडब्ल्यू, एसडीआरएफ के लंबित प्रकरणों, प्राथमिक जांच, 16 व 17 सीसीए जांच, भूमि संपरिवर्तन प्रकरण में बकाया जांच रिपोर्ट, विचाराधीन भूमि आवंटन प्रकरणों, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम धारा 183 बी व 175 पर समीक्षा, भूमि अवाप्ति के प्रकरणों में मुआवजा वितरण एवं नामान्तकरण की प्रगति, नामान्तरण निस्तारण, पटवार भवनों की स्थिति, सीमाज्ञान एवं पत्थगढ़ी के प्रकरण, पी.डी.आर. एक्ट वसूली अवशेष व बैंक ऋण संबंधी प्रकरण की प्रगति, राजस्व मंडल प्रकरणों में अपील व रिट संबंधी वर्तमान स्थिति, निरोधक कार्यवाही की समीक्षा, कानून एवं व्यवस्था तथा ऑनलाइन जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की समीक्षा की गई।
मतगणना को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
राजस्व अधिकारियों की बैठक के पश्चात् निर्वाचन विभाग द्वारा वीसी के माध्यम से अधिकारियों को लोकसभा आम चुनाव-2024 की 4 जून को होने वाली मतगणना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मतगणना को लेकर की जाने वाली पूर्व तैयारियाँ, मतगणना प्रक्रिया, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का संधारण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जालोर शिवचरण मीना, भीनमाल एडीएम दौलतराम चौधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी, आहोर उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीना, सायला उपखण्ड अधिकारी ताराचंद वैंकट, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा सहित राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।