जालोर. जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मंगलवार को प्रातःकाल जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी। जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित जिला रोजगार कार्यालय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्मिकों को समय पर आने की हिदायत दी तथा फाईलों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के साथ ही रिकॉर्ड का व्यवस्थित रूप से संधारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कार्यालयों के क्षतिग्रस्त दरवाजों, खिड़कियों, अलमारियों व अन्य क्षतिग्रस्त सामग्री की तत्काल मरम्मत करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अनुपयोगी सामानों का निस्तारण करने के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही।
उन्हांने श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान श्रम विभाग से संबंधित कार्य के लिए आए प्रार्थियों से वार्ता कर जानकारी लेते हुए श्रम कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वात्सल्य चाइल्ड केयर होम का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।