जालोर. जिले के भवरानी गांव में कृष्ण शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित कृष्णा विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक में पढ़ने वाली दो सगी जुड़वा बहनों ने 12वीं कला वर्ग में शानदार अंक प्राप्त कर परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। बड़ी बहन किरण ने 12वीं कला वर्ग में 95% अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला मेरिट में भी अपना स्थान बनाया है। वहीं इसी की जुड़वा दूसरी बहन पूजा चौधरी ने भी 94.40% अंक अर्जित किए। इनके पिता भवरानी गांव के मादाराम चौधरी दिल्ली में व्यापार और नौकरी करते हैं।
लेकिन बालिकाएं माता के साथ ग्राम में रहकर ही घर का कार्य और खेती के साथ पशुपालन का कार्य करते हुए निजी विद्यालय में जाकर अध्ययन भी करती है। दोनों बहनों ने मात्र तीन अंक का अंतर रख कर बड़ी छोटी का दायित्व निर्वहन किया है। कृष्ण संस्थान के निदेशक मानवेंद्रकंवर ने बताया कि विद्यालय में श्रेष्ठ स्थान पर लगातार छह बालिकाएं ही रही है।