DDT News
जालोर

रेलवे स्टेशन पर लावारिस घूम रहे बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा

जालोर. रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस हालत में घूम रहे नाबालिग बालक को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल कल्याण समिति को पेश किया। जानकारी के अनुसार लापता बालक के बारे में सूचना मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन टीम जालौर रेलवे स्टेशन पहुंची और स्टेशन मास्टर प्रकाश कुमार के पास से बच्चे को प्राप्त किया। फिर बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय जालौर लाया गया । वहां पर बच्चे की काउंसलिंग की गई। जिसमें बच्चे ने अपना नाम जोहर अंसारी पुत्र अहमद अंसारी निवासी जिया जूरी, झारखंड का बताया, जो कि 12 मई 2024 को रेलवे स्टेशन अजमेर से ट्रेन में बैठकर अहमदाबाद पहुंच गया एवं अहमदाबाद से ट्रेन में बैठकर जालौर रेलवे स्टेशन पहुंचा। फिर बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके बाद बच्चे को पुलिस थाना कोतवाली जालौर ले जाकर बच्चे के बारे में एवं उसके परिवार जनों के बारे में तथ्य जुटा पाए। जिसमें जालौर कोतवाल ने बच्चे की सूचना झारखंड पुलिस को दी। जिस पर झारखंड पुलिस ने जालौर पुलिस के मोबाइल नंबर बच्चे के चाचा को दिए । बच्चे के चाचा ने जालौर कोतवाली में फोन लगाया और बच्चे से बात की । फिर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम बच्चे को कोतवाली थाने से बाल कल्याण समिति लेकर गई। बाल कल्याण समिति ने बच्चे को संप्रेषण गृह के आदेश जारी किए। उक्त कार्य में चाइल्ड हेल्पलाइन जालोर की काउंसलर जया सालवी, सुपरवाइजर हीरालाल चौहान एवं पुलिस थाना कोतवाली जालौर ,रेलवे स्टेशन मास्टर जालोर , बाल कल्याण समिति का पूर्ण रूप से सहयोग रहा।

Advertisement

Related posts

बंदियों को उचित गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध करवाए – जिला न्यायाधीश

ddtnews

राजयोग द्वारा मन को खुशहाल और जीवन को सुरक्षित बनाएं – डॉ सुरेश शर्मा

ddtnews

नदी में फसी जातरुओं की वैन को पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला

ddtnews

भुंगरा गैस त्रासदी के पीड़ितों को तीन लाख एक हजार की राशि का चेक क्षत्रिय कर्मचारी कल्याण समिति जालोर की ओर से सौपा

ddtnews

मनरेगा कार्यस्थलों पर सुबह बीडीओ निरीक्षण करके चले गए, न छाया की व्यवस्था का पूछा और न ही फर्स्ट एड का

ddtnews

जोधपुर प्रकरण मामले में भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की

ddtnews

Leave a Comment