DDT News
अपराधजालोर

फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

  • भीनमाल पुलिस की कार्रवाई

जालोर. जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी बनाकर खातेदारी की जमीन अन्य लोगो को बेचने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिले में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् बाबुलाल जांगीड़ थानाधिकारी, पुलिस थाना भीनमाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना भीनमाल में आरोपी संजुखान पुत्र गुलाबखान बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर व राधेश्याम कंसारा पुत्र मुरलीधर कंसारा निवासी कंसारो का मोहल्ला नागौर हाल विनायक नगर भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल जिला जालोर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का आरोप स्वीकार करने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा की गई घटना के संबंध में अनुसंधान व पूछताछ जारी है।

इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी खातेदारों की जमीन को बैचान करने के दलाल के रूप में बताकर लोगों को बेचान कर अपना कमीशन प्राप्त कर उसी जमीन व अन्य जमीन का फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर अपने चिर परिचित के नाम जमीन के कागजात बनाकर उसी जमीन को अन्य लोगो को बेचान कर रुपए हड़प कर धोखाधड़ी करने का काम करते थे।

Advertisement
आरोपियों ने इस तरह से

ग्राम भीनमाल बी में कुल 23.76 बीघा जमीन को 77 लाख 20 हजार रुपए में दलाल के रूप में बेचान करवाकर उसी जमीन का अपने नाम फर्जी पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार कर एक करोड़ 20 लाख रुपए में बेचान कर धोखाधड़ी करने के मामले में मामला दर्ज किया गया।

ग्राम मीरपुरा तहसील भीनमाल में कुल 12 बीघा जमीन के खातेदारों की खातोदारी जमीन में भागीदार में से दो मृतक व्यक्ति व अन्य भागीदारों के फर्जी हस्ताक्षर कर अपने चिर परिचित के नाम जमीन के कागजात बनाकर उसी जमीन को कुल 22 लाख रूपये में अन्य लोगो को बेचान कर रुपए हड़प कर धोखाधड़ी करना

Advertisement

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी मुकन्दर अली उर्फ मुकेश बागवान पुत्र सिंकदर अली बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा हाल बुखारी नगर भीनमाल, सदाम हुसैन पुत्र गुलाबखान बागवान मुसलमान निवासी कुशलापुरा पुलिस थाना भीनमाल, प्रकाश ठाकुर पुत्र मांगीलाल ठाकुर श्रीमाली निवासी नरता हाल पुणे महाराष्ट्र, दीपक दवे पुत्र पुष्कर दंत श्रीमाली निवासी नरता हाल विनायक नगर भीनमाल पुलिस थाना भीनमाल गिरफ्तार किए गए हैं। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Advertisement

Related posts

नए आपराधिक कानूनों में न्याय की अवधारणा, पीड़ित केन्द्रित सोच तथा त्वरित न्याय के सिद्धांत पर बल

ddtnews

गुरु पूर्णिमा को श्रद्धालुओं ने श्री जागनाथ महादेव के दर्शन कर मांगा खुशाल जीवन

ddtnews

फोन कॉल पर लिए गए शटडाउन के कारण एक युवक की जान चली गई

ddtnews

मेहता बने केंद्रीय दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के सदस्य

ddtnews

नारणावास क्षेत्र में मूंग ,ग्वार व तिल की फसलें खराब होने से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

ddtnews

जगन्नाथ महादेव मंदिर में शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

ddtnews

Leave a Comment