DDT News
Otherजालोर

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा- गर्मी के मौसम में बिजली पानी की न हो समस्या

  • ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सुचारू पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर दिए गए निर्देश

जालोर. जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए सुचारू पेयजल व विद्युत आपूर्ति को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने के साथ ही कंटीजेंसी प्लान व पेयजल आपूर्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने अन्तरविभागीय मुद्दों के साथ ही ई-फाईल व ई-डाक द्वारा कार्य संपादन को लेकर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने अस्पतालों में हीटवेव को लेकर प्रबंधन व बायोमेडिकल वेस्ट के नियमानुसार शत-प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को अभियान चलाकर अवैध क्लीनिक व झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में जिला कलक्टर ने जिला परिषद, शिक्षा, सहकारिता, वन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम कल्याण व सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों की विस्तार से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisement

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिदंबरा परमार, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई चतुर्भज खुरवाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता आशीष द्विवेदी, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

भीनमाल पुलिस ने आठ को जुआ खेलते गिरफ्तार कर 75 हजार रुपए बरामद किए

ddtnews

गोधाम पथमेड़ा से अयोध्या के लिए पंचगव्य और 1100 लीटर दूध हुआ रवाना

ddtnews

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ‘‘कॉफी विद कलक्टर’’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ddtnews

विश्व जल दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिला कलक्टर ने जल संरक्षण एवं जल संग्रहण की शपथ दिलाई

ddtnews

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक भाजपा ने पहुंचाया – लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

जालोर जिले में कुल 1448352 मतदाताओं में 7़65399 पुरुष, 682945 महिला व 8 थर्ड जेण्डर

ddtnews

Leave a Comment