जालोर. नारणावास में गर्ग समाज नारणावास की कुलदेवी सती माताजी का वार्षिक मेला व भक्ति संध्या आयोजित हुई। राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा विशाल भक्ति सन्ध्या एवं भोजन प्रसादी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पण्डित द्वारा जोगेश्वर गर्ग को सती माताजी की पूजाअर्चना करवाई गई। जोगेश्वर गर्ग ने खुशहाली के लिए माताजी से कामना की गई।
इस दौरान भोजन प्रसादी करवाई गई। भक्ति सन्ध्या का आयोजन किया गया। भक्ति सन्ध्या के कलाकार मीरा खान व दिनेश सांचौरी एंड पार्टी द्वारा कार्यकम में सती माताजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। अन्य राष्ट्रीय कलाकार दिलीप गवैया जोधपुरी द्वारा भी भजनों व गजलो की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जागनाथ महादेव मठ के के मंहत महेंद्र भारती को फूलमाला पहना कर जोगेश्वर गर्ग ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बाहर से आये अतिथि व अनेक माताजी के भक्त एवं ग्रामीणों ने भक्ती सन्ध्या का आनंद लिया गया। इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, रूपसिंह राठौड़ नारणावास भगवतसिह नारणावास , हरचंद राजपुरोहित उन , ईश्वरसिंह , नाथू सोलंकी , जोग सिंह राजपुरोहित ,सोबसिह ,लाखाराम गर्ग ,देवाराम गर्ग ,प्रेमप्रकाश गर्ग ,नरेन्द्र गर्ग ,जोगसिह राजपुरोहित, हरिसिंह राजपुरोहित, महेंद्र गर्ग ,भगीरथ गर्ग , दिनेश गर्ग ,पर्वत गर्ग , देवा राम गर्ग, गीगाराम गर्ग ,जुजाराम मेघवाल,मांगीलाल मीणा, मुकेश देवासी आदि मौजूद रहे।
भक्ति संध्या आयोजित
देर रात तक भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें एक से बढ़ कर एक धार्मिक प्रस्तुति दी। जिससे यहां का माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान सती माता के जयकारे भी लगाए। कलाकार मीरा खान व दिनेश साचोरी एंड पार्टी द्वारा कार्यकम में सती माताजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। अन्य राष्ट्रीय कलाकार दिलीप गवैया जोधपुरी द्वारा भी भजनों व गजलों की प्रस्तुति दी।