DDT News
जालोरशिक्षा

नर्सेज सप्ताह में नशा मुक्ति जागरूकता रैली एवं “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स” अभियान के जरिए दिया सन्देश

जालोर. राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जालोर में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह के पाँचवे दिन शुक्रवार को शहर के युवाओं को जागरूक करने के लिए रोटरी क्लब जालोर के सयुंक्त तत्वावधान में जालोर शहर में नशा मुक्ति जागरूकता रैली एवं “यूथ अगेंस्ट ड्रग्स”अभियान का आयोजन किया गया। इस रैली में कैडेट्स ने नशीले पदार्थों के हानिकारक प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्लेकार्ड, पोस्टर और तख्तियाँ तैयार की थी।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि पी.एम.ओ डॉ.पूनमचंद टाँक ने कहा कि युवाओं के नशा मुक्ति को लेकर एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उन्हें इस मुहिम से जोड़ा जा सकता हैं। इस कड़ी में यह प्रयास सराहनीय हैं। नशे को रोकने के लिए हर वर्ग को जागरूक करना जरूरी है।क्योंकि जब हर वर्ग जागरूक हो जाएगा तो वह नशे की खरीद को बंद कर देगा।नशे की खरीद बंद होने से सप्लाई बंद होगी जिससे नशे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लग जाएगा।कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं और प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य एवं रोटरी अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशे ने युवाओं को बुरी तरह से गिरफ्त में लिया हुआ है जो देश और समाज के लिए बेहद घातक है।नशीली दवाओं के खिलाफ युद्ध सामूहिक प्रयासों से ही जीता जा सकता है।इसलिए यह रैली नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जनता में जागरूकता फैलाने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगी।

Advertisement

यह जरूरी है कि हम एकजुट हो और इस बढ़ते खतरे के खिलाफ खड़े हों जो अब हमारे दरवाजे तक पहुंच गया है।यह हमारे लिए वास्तविकता से जागने का समय है।यदि नशा ही करना है तो शिक्षा का करो,क्योंकि शिक्षा ही आगे बढ़ने का सशक्त मार्ग है और इस मार्ग को अपनाते हुए अधिक से अधिक ज्ञान को प्राप्त किया जा सकता है और यही शिक्षा सफलता का संकेत देती है।शिक्षा ही नशे की बुराइयों को दूर कर सकती है।रोटरी क्लब जालोर के एंटी ड्रग एडिक्शन चेयर रोटेरियन नरेश देवड़ा ने कहा कि रैली का उद्देश्य आम लोगों के बीच मनोदैहिक दवाओं और नशीली दवाओं की लत के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।नशा मनुष्य को आर्थिक, मानसिक, सामाजिक व शारीरिक तौर पर खत्म कर देता है।

कार्यक्रम में उपस्थित एम सी एच नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहज़ाद खान ने कहा कि नशा मुक्त हो जालोर अपना लक्ष्य के साथ सभी युवाओं का एकजुट होकर नर्सिंग सप्ताह में यह जागरूकता रैली एक सराहनीय प्रयास है क्यूँकि नशे ने हमारे समाज को खोखला कर दिया है और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है।विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा का होना जरुरी है यदि हम अपने संस्कार व नैतिक शिक्षा का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर नशे से दूर रहेंगे।

Advertisement

रोटरी अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.ओझा ने वक्ताओं का अनुमोदन करते हुए मौजूद सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई।अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह के चौथे दिन आयोजित फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में रीतिका शर्मा-निधि,आरती शर्मा-मनीषा शर्मा ने प्रथम,प्रिंसी मौर्या-दिनेश बिश्नोई, सूरज कुमार- डिंपल ओलानिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में अनीता,सुमन सुथार,ख़ुशी गुर्जर शिवानी,सुनयना ने प्रथम,सानिया,सुष्मिता, पायल,पल्लवी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मेहंदी प्रतियोगिता ने कविता चौधरी,अन्नू कुमारी ने प्रथम,डिंपल मेघवाल एवं श्रेयांश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।गतिविधियों के दौरान डॉ.रामेश्वर सुथार और डॉ.सुनीता मीना निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रहें।

Advertisement

Related posts

किसान नेता बजरंगसिंह बागरा के ग्रामीणों के लिए बने मददगार, भीषण गर्मी में टैंकरों से उपलब्ध करवा रहे है निःशुल्क मीठा पानी

ddtnews

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर किया आंदोलन का आगाज

ddtnews

आमंत्रण पत्रिका देकर दिया न्योता

ddtnews

एक साल की उपलब्धि पर जालोर प्रभारी मंत्री केके विश्नोई बोले- वसुंधरा राजे के कुशल प्रबंधन को बिगाड़ कर गई थी कांग्रेस सरकार, हम सुधारने का प्रयास कर रहे है…!

ddtnews

विद्यार्थियों के लिए प्रेरक है श्रीमद्भगवद्गीता का अर्जुन  

ddtnews

पोकरण में चकमा खा चुके महंत प्रतापपुरी अब सांचौर-भीनमाल में तलाश रहे राजनीतिक जमीन

ddtnews

Leave a Comment