- खिमज माता दर्शन कर लौट रहे थे लोग
जालोर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोदन-भेंसवाड़ा के बीच मंगलवार दोपहर बाद एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे चालक की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में सवार 11 लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खिमज माता दर्शन कर लौट रहे थे कि अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे एक राहगीर को चपेट में ले लिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई। जिसमें दिनेश चौधरी निवासी जेतपुरा की मौत हो गई व राहगीर के अलावा गाड़ी में सवार परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार परिवार के लोग परिवार में किसी की शादी के बाद खिमज माता के दर्शन के लिए गए थे।
Advertisement