जालोर. जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा वित्त्तीय वर्ष 2023-24 के परिणामों में नवीन कीर्तिमान स्थापित करने के उपलक्ष्य में बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का वार्षिक सम्मान समारोह अभ्युदय 2024 5 मई को कतरोसन स्थित होटल सवेरा में राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग ने बताया कि जालोर नागरिक सहकारी बैंक केवल शुद्ध व्यवसाय करती हैं तथा मैं इसके साथ बैंक स्थापना काल से जुड़ा हुआ हैं। बैंक का संचालक मण्डल बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के योग्यता के आधार पर निर्वाचित होता हैं, यही इस बैंक की ताकत हैं। बैंक के सभी कार्मिक पूर्ण निष्ठा एवं लग्न के साथ ग्राहक सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने बैंक के उत्तरोतर प्रगति हेतु शुभकामनाएँ व्यक्त की।
बैंक शाखा विस्तार का रोडमेप प्रस्तुत करते हुए बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर द्वारा बताया कि शीघ्र ही बैंक की 4 नवीन शाखाएं जसवन्तपुरा, बडगांव, बालोतरा एवं सुमेरपुर केन्द्र पर खोली जाएगी। बैंक का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण राजस्थान में विस्तारित करने का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी भारतीय रिजर्व बैंक से : प्राप्त हो चुका हैं। बैंक के नवीन भवन का निर्माण कार्य जारी हैं तथा अतिशीघ्र बैंक का संचालन नवीन भवन में किया जायेगा। पाराशर द्वारा बैंक कर्मचारियों को वर्ष 2024-25 में नवीन कीर्तिमान स्थापित किये जाने हेतु संकल्पित कराया। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹260.00 करोड़ के व्यवसाय वृद्धि का लक्ष्य प्रस्तुत किये जाने पर समस्त स्टॉफ द्वारा हर्ष ध्वनी से सहमति व्यक्त की एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु पुरजोर मेहनत करने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष ललित कुमार दवे द्वारा ग्राहक संतुष्टि पर बल देते हुए कर्मचारियों को बैंक की प्रगति हेतु एकजुट होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट द्वारा बैंक की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि दिनांक 31 मार्च 2024 को बैंक का कुल व्यवसाय 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹625.00 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया हैं। बैंक का शुद्ध एनपीए 0 प्रतिशत एवं सकल लाभ 10.03 करोड़ रहा है।
कोटा से आए विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर योगेश चण्डक द्वारा बैंक की प्रगति हेतु विभिन्न प्रयोगों तथा प्रेरणात्मक विचारों से समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों में नई सोच व उर्जा से संगठनात्मक रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
समारोह में बैंक के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके द्वारा बैंक के विभिन्न क्षेत्रों में किये गये उत्कृष्ट / श्रेष्ठ / उल्लेखनीय कार्य हेतु स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कान्तिलाल भण्डारी, भूतपूर्व अध्यक्ष नितिन सोंलकी, बैंक के संस्थापक अध्यक्ष मदनराज बोहरा, पी०एल० सोनगरा ने भी अपने विचार व्यक्त किये गये। उक्त कार्यक्रम में बैंक संचालक मण्डल के सदस्य मोहनलाल परमार (सांचोर), गणेशराम मीणा, उषा कुमावत, श्यामलाल बोहरा, कनीष चौधरी, दिनेश परमार, मोहनलाल परमार (जालोर), सहवृत संचालक हेमताराम प्रजापत, BOM सदस्य हरीश माहेश्वरी एवं भूतपूर्व संचलाक नारायणलाल भट्ट तथा बैंक की समस्त शाखाओं एवं विभागों के अधिकारी/कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह का संचालन पोसाराम प्रजापत एवं देवेन्द्र त्रिवेदी द्वारा किया गया।