जालोर. राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल जयपुर के सचिव एवं जालोर जिले के प्रभारी मूलचन्द दो दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे। उन्होंने शनिवार को शिक्षा विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की समीक्षा की।
उन्होंने विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसके तहत राउमावि सांकरणा में कुल 16 कार्मिक में से प्रधानाचार्य सहित 4 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये जिस पर उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को अनुपस्थित प्रधानाचार्य को नियमानुसार कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिड डे मील व्यवस्था का भी अवलोकन किया ।
इसके उपरांत राउमावि गोदन विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिक उपस्थित पाये गये तथा मिड-डे-मील कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास रूम व आईसीटी लैब का भी निरीक्षण किया। उन्होंने केजीबीवी रामा में समग्र शिक्षा अभियान के तहत चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा उपस्थित कनिष्ठ अभियंता को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण कार्य समग्र शिक्षा द्वारा निर्धारित ड्राईंग, डिजाइन, विशिष्ठियों एवं मानदण्डानुसार शीघ्र ही पूर्ण करें जिससे नवीन सत्र में छात्रावास संचालित किया जा सकें। उन्होंने पूर्व में संचालित कक्षा 6 से 8 केजीबीवी रामा का भी निरीक्षण किया जिसमें बालिकाओं के भोजन, आवास व शिक्षण व्यवस्था संतोषजनक पायी गई।
इस दौरान उन्होंने केजीबीवी स्टाफ व छात्राओं से संवाद कर केजीबीवी में बालिकाओं के प्रवेश से अध्यापन समापन के पश्चात बालिकाओं के भविष्य की योजना निर्धारण के बारे में जानकारी प्राप्त कर शिक्षिकाओं से पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करवाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मनोहर लाल मीणा, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा एवं जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) श्रीराम गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आहोर मनोहर सिंह मेहरू, समग्र शिक्षा जालोर के कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय नवीश माथुर, आहोर के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र सिंह व आरपी अरविन्द बाजक उपस्थित रहे।