जालोर. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए 11 से 17 मई तक चयन स्पर्धा का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया जा रहा है। सभी खेल अकादमियों में अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को आवास,भोजन, शिक्षा एवं सीमित चिकित्सा व्यय आदि की सुविधा नियमानुसार क्रीड़ा परिषद द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवाई जावेगी। जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया ने बताया कि चयन स्पर्धा के लिए पंजीकरण का समय प्रातः9.30 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा। इसके बाद मेडिकल, बैट्री टेस्ट,खेल कौशल इत्यादि का परीक्षण किया जाएगा। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आयु का निर्धारण 1 जुलाई 2024 के अनुसार किया जायेगा। बालक वर्ग में न्यूनतम 14 वर्ष से अधिकतम 18 वर्ष तथा बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष से अधिकतम 17 वर्ष एवं बास्केटबॉल में बालक सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष के मध्य रखा जाना प्रस्तावित है। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों में विद्यमान प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 वर्ष होगी तथा बास्केटबॉल सीनियर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी। साथ ही खिलाड़ी राजस्थान का मूल निवासी हो एवं किसी भी बीमारी से ग्रसित नही होना चाहिए।
7 मई तक जिला स्टेडियम में जमा करावे आवेदन
जिला स्टेडियम प्रभारी रतनसिंह मंडलावत ने बताया कि चयन स्पर्धा जयपुर में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी अपना आवेदन भर कर कार्यालय समय में जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में जमा करवा सकते है। जिससे आवश्यक कार्यवाही कर निर्धारित तिथि 8 मई तक अग्रिम कार्यवाही हेतु राज्य मुख्यालय को भिजवाया जा सके। आवेदन पत्र राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से डाउनलोड किया जा सकता है या जिला स्टेडियम से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के साथ राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र इत्यादि की फोटो प्रति आवश्यक रूप से संलग्न करें।
पिछले वर्षों दो खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
खेल अकादमियों में पिछले वर्षो दो खिलाड़ियों का चयन अन्तिम रूप से हुआ था, जिन्होने वहां प्रवेश लेकर खेल कौशल को विकासित कर खेल उपलब्धियां अर्जित की। जिले की नीता चौधरी ने जयपुर की बालिका एथलेटिक्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर कई बार खेल कर जिले का नाम रोशन किया। वहीं बास्केटबॉल की जैसलमेर अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर हेमन्त सांखला ने खेल उपलब्धिया हासिल की है।
विभिन्न खेलों की इन तिथियों में होगी चयन स्पर्धा
राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद सवाई मानसिंह स्टेडियम में 11व 12 मई को बालिका तीरन्दाजी अकादमी जयपुर,बालक तीरन्दाजी अकादमी उदयपुर व डुंगरपुर,बालिका जयपुर व बालक अजमेर हॉकी अकादमी, बालक व बालिका कबड्डी चूरू,बालक कबड्डी डीडवाना(प्रस्तावित) की चयन स्पर्धा करवाई जायेगी। 12 व 12 मई को वॉलीबाल बालक अकादमी झुन्झुनू, वालीबॉल बालिका अकादमी जयपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर व बालक साईक्लिंग अकादमी बीकानेर इसी प्रकार 13 व 14 मई को बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर,बालिका एथलेटिक्स जयपुर,बालक हैण्डबॉल जैसलमेर,बालिका हैण्डबॉल जयपुर अकादमियों की चयन ट्रायल का आयोजन होगा। इसी प्रकार पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स व पॉवरलिफ्टिंग बालक वर्ग में 14 मई को अभ्यर्थियों के पंजीकरण,मेडिकल व बैट्री टेस्ट होंगे तथा 15 मई को खेल कौषल,हाई परफोरमेन्स स्पोर्टस ट्रेनिंग होगी। 16 व 17 मई को बालक बास्केट अकादमी जैसलमेर व सीनियर बालक व बालिका बास्केट अकादमी जयपुर,बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा व बालिका फुटबॉल अकादमी जोधपुर की चयन स्पर्धा का आयोजन होगा।