- सरपंच ने पुलिस को दी रिपोर्ट
जालोर. जिले के बागरा थाना क्षेत्र के सांथू ग्राम पंचायत सरपंच ने उन पर जानलेवा हमला करने के प्रयास की बागरा थाने में एक रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में सांथू निवासी मांगीलाल पुत्र फताराम देवासी ने बताया कि वो सांथू ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर निर्वाचित है। रिपोर्ट में बताया कि वह गुरुवार शाम के समय करीब 5:30 बजे ग्राम पंचायत सांथू में राजकार्य कर रहे थे। तभी गांव के दिलीपसिंह पुत्र कल्याण सिंह ने मोबाइल पर फोन करके उन्हें चौराहे के पास घर पर बुलाया। उसने बताया कि उसके भाई को आपसे काम है आप आना। जिस पर वो सरपंच का सरकारी कार्य छोड़कर वहां उनके घर के पास गए तो दिलीपसिंह योजनाबद्ध तरीके से उन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से लोहे की पाइप लेकर बैठा था, जैसे ही वह वहां पहुंचे तो दिलीपसिंह लोहे का पाइप लेकर पीछे भागा। सरपंच ने कहा कि वो अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग गए और पास में शांतिलाल के घर में जाकर अपनी जान बचाई। सरपंच मांगीलाल देवासी ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जानलेवा हमला करने के प्रयास एवं राजकीय गरिमामय पद को ठेस पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए बागरा पुलिस को रिपोर्ट सौंपी है।