जालोर. जिले की भाद्राजून पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ 36 लाख रुपए के डोडा पोस्त बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत भाद्राजून मय जाब्ता एवं प्रभारी डीएसटी टीम मय जाब्ता द्वारा 2 मई को सरहद भोरडा मे एक बिना नम्बरी इसूजी गाडी में 45 प्लास्टिक के कटटो में भरा हुआ कुल 9 क्विंटल 7 किलोग्राम डोडापोस्त जब्त किया। साथ ही बिना नम्बरी वाहन इसूजी जब्त की। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Advertisement