जालोर. सायला उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को क्षेत्रवासियों की ओर से शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी को सुरक्षा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी ताराचंद वेंकट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि भाटी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण उनके कई विरोधी तैयार हो गए हैं। भाटी ने लोकसभा चुनाव भी निर्दलीय लड़ा है। चुनावों के बाद कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है धमकियों से जनमानस में आक्रोश का माहौल है, जिसको लेकर सायला क्षेत्रवासियों ने रविंद्रसिंह भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है। इस दौरान मनोहरसिंह सोढा, परबतसिंह पोषाना, भंवरसिंह मोकनी, तनसिंह सोढा, दलपतसिंह, भवानीसिंह देता, शैतानसिंह,विक्रमसिंह पूर्व उपसरपंच, ओबसिंह, समुन्द्रसिंह देता, चन्द्रवीरसिंह, नरेंद्र सिंह, हिम्मतसिंह, विक्रमसिंह, सुरेन्द्र सिंह, इंद्रसिंह एडवोकेट, समंदरसिंह , नारायनसिंह, भरतसिंह चौहान, भूपतसिंह, प्रेमसिंह, रणजीत राठौड़, नारायण देवासी, सोहन दर्जी, सुजाराम देवासी, उमेद सेन,मदन सेन, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
बालोतरा में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में सांचोर जिले हाल बालोतरा निवासी प्रतापदान चारण के साथ धारदार हथियार से घायल करने को लेकर उचित निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई। वहीं आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। साथ ही प्रतापदान द्वारा पूर्व में दी गई रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा जाँच नहीं करने को लेकर आक्रोश जताकर निष्पक्ष जाँच की मांग की।