DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

उत्साह के साथ गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए मतदान दल

  • मतदान दल निष्पक्ष,स्वतंत्र एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराएं-जिला निर्वाचन अधिकारी
  • 26 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान

जालोर. लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 26 अप्रेल, शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए जालोर व सांचौर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने के लिए मतदान दल गुरूवार को जिला मुख्यालय से रवाना हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ की उपस्थिति में मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया और इसके पश्चात आवश्यक सामग्री का वितरण कर गंतव्य स्थलों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है। इसके सफल संपादन में मतदान दल प्रथम पंक्ति की भूमिका में है। सभी कार्मिक निष्पक्ष और पूर्णनिष्ठा के साथ कार्य कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मतदान दलों को आवश्यक सूचनाओं, मोबाइल नम्बर, बूथ लोकेशन, रूट मैप, कम्प्यूनिकेशन प्लान आदि की जानकारी दी गई हैं जिनकी सहायता से वे चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवा सकेंगे।

विज्ञापन

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण मीना, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल दौलतराम चौधरी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जालोर प्रमोद सीरवी व अन्य सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी जगदीश रामावत सहित निर्वाचन से जुड़ी अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Advertisement
सामान्य पर्यवेक्षक ने मतदान दलों की रवानगी की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक सोनी ने गुरूवार को वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में चल रहे अंतिम प्रशिक्षण व मतदान दलों की रवानगी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने ईवीएम-वीवीपैट व सामग्री वितरण, मतदान दलों की रवानगी, परिवहन वाहनों की जीपीएस ट्रैंकिंग, मतदान दलों के रूट चार्ट व कम्युनिकेशन प्लान सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।

उत्साह के साथ रवाना हुए मतदान दल

लोकसभा आम चुनाव के लिए गुरूवार को पूरे उत्साह के साथ मतदान दल अपने गंतव्य स्थलों के लिए रवाना हुए। वीर वीरमदेव राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से आहोर, जालोर, भीनमाल, सांचौर व रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना हुए।

Advertisement
जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 2176 मतदान केन्द्रों पर होगी वोटिंग

लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 2176 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इनमें कुल 2125 मुख्य मतदान केंद्र तथा 51 सहायक मतदान केंद्र पर मतदान होगा। आहोर विधानसभा में 262 मतदान केन्द्र व 1 सहायक मतदान केन्द्र, जालोर विधानसभा में 258 मतदान केन्द्र व 5 सहायक मतदान केन्द्र, भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में 284 मतदान केन्द्र व 6 सहायक मतदान केन्द्र, सांचौर विधानसभा में 319 मतदान केन्द्र व 10 सहायक मतदान केन्द, रानीवाड़ा विधानसभा में 252 मतदान केन्द्र व 15 सहायक मतदान केन्द्र, सिरेही विधानसभा में 280 मतदान केन्द्र व 6 सहायक मतदान केन्द्र, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में विधानसभा में 210 मतदान केन्द्र व 2 सहायक मतदान केन्द्र तथा रेवदर विधानसभा में 260 मतदान केन्द्र व 6 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है। सभी सहायक मतदान केन्द्र विद्यमान मतदान केन्द्र के भवन में स्थित है।

जालोर संसदीय क्षेत्र में कुल 2297328 मतदाताओं में 1205535 पुरूष, 1091778 महिला व 15 थर्ड जेण्डर

जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में कुल 22 लाख 97 हजार 328 मतदाता हैं जिनमें से 12 लाख 5 हजार 535 पुरूष व 10 लाख 91 हजार 778 महिला तथा 15 थर्ड जेण्डर मतदाता है। जालोर व सांचौर जिले में कुल 1471800 मतदाता हैं जिनमें से 7 लाख 75 हजार 884 पुरूष व 6 लाख 95 हजार 912 महिला तथा 4 थर्ड जेण्डर मतदाता है तथा सिरोही जिले में कुल 825528 मतदाता हैं जिनमें से 4 लाख 29 हजार 651 पुरूष व 3 लाख 95 हजार 866 महिला तथा 11 थर्ड जेण्डर मतदाता है।

Advertisement

जालोर संसदीय क्षेत्र की आहोर विधानसभा में कुल 2 लाख 73 हजार 843 मतदाताओं में 143702 पुरूष, 130140 महिला व 1 थर्ड जेण्डर, जालोर विधानसभा में कुल 2 लाख 92 हजार 743 मतदाताओं में 154540 पुरूष, 138202 महिला व 1 थर्ड जेण्डर, भीनमाल विधानसभा में कुल 3 लाख 13 हजार 121 मतदाताओं में 165219 पुरूष, 147901 महिला व 1 थर्ड जेण्डर, सांचौर विधानसभा में कुल 3 लाख 17 हजार 867 मतदाताओं में 168355 पुरूष, 149512 महिला व रानीवाड़ा विधानसभा में कुल 2 लाख 74 हजार 226 मतदाताओं में 144068 पुरूष, 130157 महिला व 1 थर्ड जेण्डर मतदाता है।

इसी प्रकार सिरोही विधानसभा में कुल 3 लाख 8 हजार 102 मतदाताओं में 159717 पुरूष, 148383 महिला व 2 थर्ड जेण्डर मतदाता, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में कुल 2 लाख 29 हजार 963 मतदाताओं में 118635 पुरूष, 111327 महिला व 1 थर्ड जेण्डर मतदाता व रेवदर विधानसभा में कुल 2 लाख 87 हजार 463 मतदाताओं में 151299 पुरूष, 136156 महिला व 8 थर्ड जेण्डर मतदाता है।

Advertisement
जालोर व सांचौर में 85 विशेष मतदान केन्द्रों पर महिला, युवा एवं दिव्यांग संपन्न करवाएंगे मतदान

समावेशी एवं सहभागी चुनाव के तहत जालोर व सांचौर जिले की सभी विधानसभाआें में 8-8 महिला व युवा प्रबंधित तथा 1 दिव्यांगों द्वारा विशेष प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें महिला, युवा व दिव्यांग मतदान की समस्त प्रक्रिया सुनिश्चित करवाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समावेशी और सहभागी चुनाव के तहत महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं आदि सभी श्रेणियों के मतदाताओं और सामान्य श्रेणी के मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता पैदा करने के लिए जालोर व सांचौर जिले की पांचों विधानसभाओं में 8-8 महिलाओं व युवाओं एवं 1 दिव्यांगों द्वारा विशेष प्रबंधित मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

आहोर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 120, 122, 123, 124, 125, 126, 127 व 128 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 113, 114, 115, 116, 129, 170, 171 व 172 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 121 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। जालोर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 215, 218, 223, 228, 234, 237, 243 व 247 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 5, 70, 84, 113, 121, 124, 183 व 227 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 240 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 141, 148, 151, 154, 157, 158, 161 व 163 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 8, 93, 106, 132, 138, 178, 217 व 254 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 166 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है।

Advertisement

सांचौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 285, 298, 300, 304, 308, 309, 312 व 313 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 50, 84, 101, 121, 134, 147, 152 व 299 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 290 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र सं. 171, 172, 173, 175, 176, 177, 178 व 179 को महिलाओं द्वारा प्रबंधित, मतदान केन्द्र सं. 113, 114, 118, 125, 147, 170, 184 व 194 को युवाओं द्वारा प्रबंधित तथा मतदान केन्द्र सं. 174 को दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है।

चुनाव संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम में किया जा सकेगा संपर्क

लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रयोजनार्थ मतदाताओं की सुविधा एवं चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन (1950), आचार संहिता के उल्लंघन, एजीआरएस व सी-विजिल पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निवारण के लिए डीओआईटी कार्यालय में जिला स्तरीय एकीकृत नियंत्रण कक्ष संचालित किया जा रहा है जो कि चुनाव समाप्ति तक कार्यशील रहेगा। नियंक्षण कक्ष के प्रभारी संग्राम राम देवासी ने बताया कि जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में वोटर हेल्पलाइन (1950) व 02973-222525, चुनाव संबंधित शिकायतों के लिए 02973-222216 व 226426 पर दर्ज करवाई जा सकती है तथा एमसीसी के उल्लंघन की ऑफलाइन शिकायत 02973-222216 पर की जा सकती है।

Advertisement

Related posts

सेंधाराम मृत्यु प्रकरण : समाजबंधुओं ने 26 जून तक का दिया अल्टीमेटम

ddtnews

भीनमाल में आईएफडब्ल्यूजे का जिला स्तरीय सम्मेलन, वक्ता बोले-पत्रकार खबरों में निष्पक्षता व प्रमाणिकता रखें ताकि विश्वसनीयता बनी रहें

ddtnews

संतों के सानिध्य में हुआ होरी महोत्सव, भगवान श्रीकृष्ण को खेलाई फूलों की होली

ddtnews

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में सहकारी बैंकों को भी मिलेगा फायदा – पाराशर

ddtnews

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की 28 को भीलवाड़ा में दौरा प्रस्तावित, भाजपा ने शुरू की तैयारियां

Admin

प्रजापत समाज की 201 प्रतिभाओं का किया सम्मान

ddtnews

Leave a Comment