DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

रोटरी क्लब ने स्थापना दिवस पर केक काटकर विश्व शांति की कामना की

जालोर. रोटरी क्लब जालोर द्वारा क्लब का 30 वॉ चार्टर-डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी पूर्व अध्यक्षों के द्वारा क्लब सदस्यों के साथ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से दीप जलाकर एवं केक काटकर विश्वशांति के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर उपस्थित प्रांतपाल 3055 रो. मोहन पाराशर ने कहा कि मानवता की सेवा ही रोटरी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने क्लब में नए युवाओं को जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को आगे लाने होगा ।रोटरी जैसे संगठन के माध्यम से काम करने से सम्मानजनक जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।इस दौरान क्लब सदस्यों द्वारा रोटरी फाउंडेशन मुहिम के तहत मानवता की सेवा लिए रोटरी फाउंडेशन में सहयोग देने हेतु घोषणा की गयी ताकि रोटरी फाउंडेशन की ओर से चलाए जा रहे प्रोजेक्ट निरंतर चलते रहे। चार्टर सदस्यों को,जो स्थापना दिवस से ही संगठन का हिस्सा रहे हैं, चार्टर डे के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

विज्ञापन

चार्टर मेम्बर रोटरियन डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जैथलिया कहा कि “अपने पेशेवर कर्तव्यों के अलावा आम जनता के कल्याण के प्रति रोटरी क्लब ऑफ जालोर और उसके सदस्यों की भूमिका सराहनीय है।कार्यक्रम के दौरान ईश वंदना रो. सपना बजाज और नीरा माथुर के द्वारा की गई।समारोह को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने क्लब के सदस्यों के बीच इस कार्यकाल की उपलब्धियों को रखते हुए कहा कि पर्यावरण, चिकित्सा, शिक्षा, साक्षरता के क्षेत्र में रोटरी द्वारा किये गए कार्यों से रोटरी सेवा का पर्याय बन चुका है। रोटरी जैसे संगठनों द्वारा निस्वार्थ सेवा करने के कारण ही इन संगठनों की राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका सिद्ध होती है। कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार,सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत्,सचिव संजय कुमार,डूँगरसिंह मंडलावत,पुरुषोत्तम पोमल,परमानंद भट्ट,सीए जीशान अली,नरेश देवड़ा,उत्तम गहलोत ,रमज़ान ख़ान सहित रोटरी क्लब जालोर के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

भाजपा ने 14 दिन के धरने को बीस दिन के अल्टीमेटम के साथ किया पूरा, जिलाध्यक्ष ने की टिकैत की नकल

ddtnews

जालोर : बिजली बिलों में राहत देने वाली सरकार के पास केबल्स का टोटा, घरेलू कनेक्शन के लिए भटकने को मजबूर उपभोक्ता

ddtnews

जोधपुर डिस्कॉम के नाम से बिल सम्बंधित फर्जी मैसेज से सतर्क रहें उपभोक्ता

ddtnews

बाबा ध्वजा लगाकर तस्करी, भाद्राजून पुलिस ने पौने पांच क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर एक को किया गिरफ्तार

ddtnews

राज्य सरकार फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति के लिए संवेदनशील – महेन्द्र चौधरी

ddtnews

सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को राहत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जालोर में मनाई खुशियां

ddtnews

Leave a Comment