DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

15 साल मुख्यमंत्री रहकर जालोर का भला नहीं कर पाए, वो अब नए वादे कर ठग रहे हैं – लुम्बाराम चौधरी

जालोर. भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने सांचौर क्षेत्र में देव दर्शन कर जनसंपर्क दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 10 सालो में जो कार्य किये है वे अकल्पनीय है जो कांग्रेस की सरकार ने 70 सालो में ना कर पाई ना सोच पाई। कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार कर देश को लूटने काम किया है। मोदी सरकार ने अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का पहुंचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत जो वादे कर रहे है वो वादे कर के लोगों को फिर से ठगने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए तो जालोर सांचोर की लोगों की कभी सुनी नहीं। अब लोगों के सामने वचन पत्र जारी कर रहे है, लेकिन जनता अब बहकावे नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि जो आप सब के बीच मे रहने वाला स्थानीय ही आमजन की समस्या दूर करेगा। मैं हमेशा आप सब के बीच मे रह कर आमजन के लिए काम करूंगा। प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा कि 21 तारीख रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भीनमाल में आमजन को संबोधित करेंगे । जिसमे अधिक से अधिक संख्या में लोगो को आने का आमंत्रण दिया।

Advertisement
विज्ञापन

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को दूसरे दिन सांचौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क व सभाएं करेंगे। जिसमें जेलातरा बिजरोल खेड़ा देवड़ा जोधावास हेमागुड़ा झाब खिरोड़ी हरियाली कारोला सिवाड़ा चितलवाना आमली हाडेचा सांचौर शहर में जनसंपर्क के दौरान लोगो ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और भाजपा को समर्थन दिया। इस मौके पर भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की 28 को भीलवाड़ा में दौरा प्रस्तावित, भाजपा ने शुरू की तैयारियां

Admin

कड़ी मेहनत से ही बड़ी सफलता सम्भव – सवाराम पटेल

ddtnews

वैदिक सनातन संस्कृति की गुरु शिष्य परंपरा वर्तमान में प्रासंगिक – तिवारी

ddtnews

जालोर दुर्ग तक नवीन सड़क बनने से सुगम होगा आवागमन, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ddtnews

बजट घोषणाएं पूरी नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

ddtnews

जालोर कलेक्टर अचानक पहुंची जेल, तलाशी में मिले संदिग्ध नम्बर कहीं लॉरेंस गैंग के तो नहीं…,

ddtnews

Leave a Comment