DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

वचन पत्र से वादे करने वाले लोग चले जाएंगे, मुड़कर भी पीछे नहीं देखेंगे – लुंबाराम चौधरी

जालोर. भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने सांचौर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहा कि सांचौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और आपके मान सम्मान को भी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा।

प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि जो यहां अभी दिख रहे है वो वापस कभी नहीं दिखेंगे। झूठे वादे कर चले जायेंगे फिर पीछे मुड़ कर भी नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में आम जनता के वादे और विश्वास पर खरी उतरी है आगे भी जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए कार्य करेगी। इस बार डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। डबल इंजन सरकार बनते ही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जालोर सिरोही सांचौर जिले में हर घर नल योजना का लाभ मिलेगा।

Advertisement

जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद है इस बार चुनावो में ऐतिहासिक सीटो के साथ पुनः नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। सांचौर विधानसभा प्रभारी खेमराज देसाई ने कहा की देश में किसान, युवा, व्यापारी, महिलाओं को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिला है । आने वाले समय में और भी योजना का लाभ आम जनता को मिलेगा ।

सांचौर विधानसभा संयोजक बन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश से राम मंदिर का लिए वादा पूरा किया है देश में और भी ऐतिहासिक निर्णय लिए जायेंगे जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा । हम सभी को मिलकर इस बार पुनः जालोर सिरोही से भाजपा को विजय बनाना है ।

Advertisement

विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा की सांचौर में नर्मदा नहर के कारण पूरे क्षेत्र में हरियाली और उन्नति हुई है भाजपा के सरकार में राजस्थान में विकास के कार्य होंगे जिससे राजस्थान की आम जनता को लाभ मिलेगा । जनसभा में मोड़ सिंह सुथाना और रामसिंह चारणिम ने अधिक से अधिक वोटों से लुंबाराम चौधरी को विजय बनाने का निवेदन किया ।

लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी दो दिवसीय सांचौर क्षेत्र के पहले दिन गुरुवार को विरोल पलादर, गोलासन, कोड, भड़वल, अचलपुर , सरवाणा, खेजडियाली, बालेरा, सुराचंद, भीमगुड़ा, टांपी, डूंगरी, केसुरी, जानवी , बिछावाड़ी, बावरला, डबाल में जनसंपर्क व जनसभाएं आयोजित की गई। इस दौरान आमजन ने लुम्बाराम चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही लोगों ने समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

Advertisement
विज्ञापन

इस मौके पर नरपतसिंह अरणाय, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक व जिलामंत्री डॉ शीला विश्नोई, जिलापरिषद सदस्य महेंद्र चौधरी,जिला मंत्री जोगाराम पुरोहित, जिला मीडिया भावेश सोनी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हंजारीमल सीलू, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, टांपी डुंगरी मंडल अध्यक्ष हुकमाराम केसुरी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सांचौर नगर अध्यक्ष शंभूसिंह राव ,गोविंद पुरोहित , मफतलाल पटेल, जामाराम चौधरी दुर्गाराम चौधरी, हरिया देवासी ,गंगदाराम, अमराराम, गजेंद्र सिंह, सांवलाराम देवासी,सहित भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी शुक्रवार को सांचौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जनसंपर्क व सभाएं करेंगे। जिसमें जेलातरा बिजरोल , खेड़ा देवड़ा , जोधावास, हेमागुड़ा, झाब, खिरोड़ी , हरियाली, कारोला, सिवाड़ा , चितलवाना, आमली ,हाडेचा , सांचौर शहर में जनसंपर्क करेंगे।

Advertisement

Related posts

दस वर्षों से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें- जिला कलक्टर

ddtnews

आहोर के कृष्णा हॉस्पिटल में रीढ़ की हड्डी का पहला सफल ऑपरेशन

ddtnews

सौ से अधिक लोगों को काटने वाले श्वान को डेढ़ साल की मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ने में कामयाब हुई नगरपरिषद

ddtnews

भीनमाल नगरपालिका ईओ एवं कनिष्ठ सहायक 4 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ddtnews

कांग्रेस सरकारों ने भारतीय संविधान की मूल भावनाओं को संरक्षित रखने का कार्य किया – पाराशर

ddtnews

म्यूटेशन नहीं भरने पर शिवसेना ने किया धरना प्रदर्शन

ddtnews

Leave a Comment