जालोर. भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने सांचौर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहा कि सांचौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्या दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और आपके मान सम्मान को भी ठेस नहीं पहुंचने दूंगा।
प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि जो यहां अभी दिख रहे है वो वापस कभी नहीं दिखेंगे। झूठे वादे कर चले जायेंगे फिर पीछे मुड़ कर भी नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश में आम जनता के वादे और विश्वास पर खरी उतरी है आगे भी जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए कार्य करेगी। इस बार डबल इंजन की सरकार विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। डबल इंजन सरकार बनते ही पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जालोर सिरोही सांचौर जिले में हर घर नल योजना का लाभ मिलेगा।
जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद है इस बार चुनावो में ऐतिहासिक सीटो के साथ पुनः नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। सांचौर विधानसभा प्रभारी खेमराज देसाई ने कहा की देश में किसान, युवा, व्यापारी, महिलाओं को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिला है । आने वाले समय में और भी योजना का लाभ आम जनता को मिलेगा ।
सांचौर विधानसभा संयोजक बन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश से राम मंदिर का लिए वादा पूरा किया है देश में और भी ऐतिहासिक निर्णय लिए जायेंगे जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा । हम सभी को मिलकर इस बार पुनः जालोर सिरोही से भाजपा को विजय बनाना है ।
विधायक जीवाराम चौधरी ने कहा की सांचौर में नर्मदा नहर के कारण पूरे क्षेत्र में हरियाली और उन्नति हुई है भाजपा के सरकार में राजस्थान में विकास के कार्य होंगे जिससे राजस्थान की आम जनता को लाभ मिलेगा । जनसभा में मोड़ सिंह सुथाना और रामसिंह चारणिम ने अधिक से अधिक वोटों से लुंबाराम चौधरी को विजय बनाने का निवेदन किया ।
लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी दो दिवसीय सांचौर क्षेत्र के पहले दिन गुरुवार को विरोल पलादर, गोलासन, कोड, भड़वल, अचलपुर , सरवाणा, खेजडियाली, बालेरा, सुराचंद, भीमगुड़ा, टांपी, डूंगरी, केसुरी, जानवी , बिछावाड़ी, बावरला, डबाल में जनसंपर्क व जनसभाएं आयोजित की गई। इस दौरान आमजन ने लुम्बाराम चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया। साथ ही लोगों ने समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर नरपतसिंह अरणाय, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक व जिलामंत्री डॉ शीला विश्नोई, जिलापरिषद सदस्य महेंद्र चौधरी,जिला मंत्री जोगाराम पुरोहित, जिला मीडिया भावेश सोनी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हंजारीमल सीलू, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, टांपी डुंगरी मंडल अध्यक्ष हुकमाराम केसुरी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सांचौर नगर अध्यक्ष शंभूसिंह राव ,गोविंद पुरोहित , मफतलाल पटेल, जामाराम चौधरी दुर्गाराम चौधरी, हरिया देवासी ,गंगदाराम, अमराराम, गजेंद्र सिंह, सांवलाराम देवासी,सहित भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता व ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी शुक्रवार को सांचौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में जनसंपर्क व सभाएं करेंगे। जिसमें जेलातरा बिजरोल , खेड़ा देवड़ा , जोधावास, हेमागुड़ा, झाब, खिरोड़ी , हरियाली, कारोला, सिवाड़ा , चितलवाना, आमली ,हाडेचा , सांचौर शहर में जनसंपर्क करेंगे।