जालोर. शहर के लालपोल इलाके में गुरुवार को एक घर के कमरे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कमरे से बदबू आने पर लोगों ने मकान मालिक को सूचित किया। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया। कोतवाली थाने एएसआई शशिकला ने बताया कि मकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुँचे तो कमरे में एक युवक का शव पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार शव से बदबू आ रही थी ऐसे में युवक की मौत दो या तीन दिन पहले हो चुकी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारोला निवासी देवकुमार सिंह जो सिमकार्ड बेचने का काम करता था और पिछले एक महीने पहले ही कमरे को किराए पर लेकर रहने लगा था।
Advertisement