- समाजों व संस्थाओं ने रास्ते में जगह- जगह की प्रसाद, जलपान की व्यवस्था के साथ पुष्पवर्षा
जालोर. विश्व हिन्दू परिषद् की प्रेरणा से सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा बुधवार को भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई।
सनातन महोत्सव समिति के राजकुमार माली ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत भेरूनाथ अखाड़ा के गोपालनाथ, चामुंडा माता मन्दिर पवनपुरी व वागेश्वर मठ के प्रेमगिरी महाराज द्वारा भगवान रामजी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जिसके बाद शोभायात्रा में क्रमवार माइक लगी टैक्सी, घोड़े, ऊँट, नौबत, समर भाला, भगवान श्रीराम का रथ, बैंड बाजा, नन्हे बच्चे, नासिक ढोल, मातृशक्ति, डीजे, ध्वज टोली व युवाओं सहित शहर के नागरिक, साधू- संतो के रथ, संस्थाओं के रथ व अंत में स्कूलों तथा विभिन्न समाज की झाँकिया चलते हुये मन मोह रही थी।

शोभायात्रा में नन्हे बच्चे, मातृ शक्ति व युवाओं की टोली अपने हाथो में भगवा ध्वज लहराकर चलते हुये साथ ही भगवान श्रीराम के गानों पर नाचते, झूमते हुये शोभायात्रा को शोभायमान कर रहे थे। चुनावी माहौल के चलते रास्ते में स्थानीय विधायक व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व लोकसभा भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने तथा कांग्रेस कार्यालय के आगे भी शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा के मार्ग मे विभिन्न व्यक्तिओ, समाजों, संस्थाओ द्वारा जगह- जगह पर जल, शरबत, ठंडाई, छाछ, ज्यूस, प्रसाद के रूप में केले व फलाहारी की व्यवस्था के साथ पुष्पवर्षा तथा आतिशबाजी भी गई।
शोभायात्रा में सुरक्षा टोली व समिति के सदस्य अपनी- अपनी जिम्मेदारियों को संभालते हुये अपने कार्य का अच्छे से निर्वहन कर रहे थे। शोभायात्रा मे पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहते हुये सुरक्षा के साथ ट्राफिक व्यवस्था को संभाले हुये थी।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक कैलाश माहेश्वरी, वीएचपी के दिनेश जीनगर, उप सभापति अंबालाल व्यास, खिमसिंह, शैतानसिंह राजपुरोहित, दिलीप शर्मा, केशव व्यास, दिनेश बारोट, अर्जुनसिंह सिंधल, भागीरथ गर्ग, सुरेश सुन्देशा, सुरेंद्र जांगिड, मुकेश सिंधी, पारस गर्ग सहित शहर के गणमान्य नागरिक, बच्चे व बड़ी संख्या में मातृ शक्ति शामिल रही।