देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. कस्बे में विश्व हिंदू परिषद और व्यापारी मित्र मंडल के बैनरतले दोपहिया वाहन रैली निकालकर रामनवमी का पर्व मनाया गया।

प्रातः बाबा रामदेव मंदिर से रैली का विधिवत शुभारंभ हुआ, जो कस्बे के मुख्य बाजार, पुरोहितों का वास, महादेव मंदिर, उगमणावास, विश्वकर्मा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, जलन्धर नाथ मंदिर, रबारियों का गोलिया, पुलिस स्टेशन, कांकरिया कॉलोनी, भंडारियों की गली, गांधी चौक, आतमणावास होते हुए पुनः बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर वित्सर्जित हुई।
रैली में सबसे आगे भगवान श्रीराम का रथ चल रहा था, रथ में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान बने बच्चे आकर्षण का केंद्र थे। रथ के पीछे ग्रामीण हाथों में रामनाम ध्वज लिए भगवान श्रीराम के जयकारे लगाते नजर आए।
रैली का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा और भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर स्वागत किया। इस दौरान पुखराज भाटी ने भगवान श्रीराम और उनके अवतरण दिवस रामनवमी के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संपतलाल सुथार, अशोक गांधी, छगनलाल गर्ग, चंपालाल बोराणा, विक्रम प्रजापत, नोपाराम सुथार, शंकरलाल सुथार, धीरेंद्र कुमार, राजू छिपा, रमेश सुथार, अंबालाल, वगताराम, प्रतापाराम, हस्तीमल अग्रवाल, कांतिलाल अग्रवाल , घेवाराम घांची, तरुण सोनी, नगेंद्र, सतीश सुथार, लालाराम, विमलेश जैन, मीठालाल, राजेश कुमार, जितेंद्र सुथार, गिरधारी लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
