जालोर. जालोर मुख्यालय स्थित रामदेव कॉलोनी व आहोर के रोडला गाँव में मंगलवार को एसीबी की संयुक्त सर्च कार्यवाही हुई। सिरोही एसीबी के एएसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि जयपुर, सिरोही एवं जालोर एसीबी की संयुक्त टीम द्वारा केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व एमडी के.के.मीणा के घर की सर्च कार्यवाही की गई। उसमें ऑनलाइन दस्तावेज पैसों के लेनदेन का डेटा भी मिलने की बात सामने आई।

के.के.मीणा,जसराज मीणा एवं कम्प्यूट ऑपरेटर प्रवीण कुमार के विरुद्ध 12 अप्रैल 2024 को एसीबी में मामला दर्ज करवाया था। मामले में लगभग 100 व्यवस्थापकों को नियमितीकरण के एवज में लाखों रुपए ऐंठने का आरोप है।
Advertisement