जालोर. जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सेवा सेवक बन कर रहे है। वैसे ही मैं आप सब के बीच में रह जनता की सेवा, सेवक बन करुंगा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की पूर्व गहलोत सरकार ने जालौर को विकास से अछूता रखा और अब वह अपने बेटे के लिए विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं और जनता को विकास के नाम पर बड़े-बड़े सपने दिखा रहे हैं, लेकिन अब जनता कांग्रेस की बातों में आने वाली नहीं है। जनता ने मानस बना लिया है कि देश में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।
प्रत्याशी चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति हर वर्ग को मिला जिससे गरीब, किसान और वंचितों के जीवन स्तर में सुधार हुआ और पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, सुरक्षित, मजबूत और विकसित भारत ही मोदी सरकार का संकल्प है।
आहोर विधायक छगन राजपुरोहित ने कहा कि चौधरी एक सामान्य परिवार से है और हमारे बीच में बैठने वाले और दुख सुख की घड़ी में साथ देने वाले व्यक्ति है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि मंगलवार को आहोर विधानसभा क्षेत्र के गोदन, सामुजा, मिठड़ी, बादनवाड़ी, देचू, देवकी, बोकड़ा, देबावास, पानवा, ओड़वाड़ा, रायथल, सराणा, आईपुरा, वेडिया सहित कई गांवों के लोगों से जनसंवाद किया। ग्रामीण लोगों ने जगह जगह पर लुम्बाराम चौधरी का फूल माला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर महावीर सिंह, मुकेश राजपुरोहित, गोपाल सिंह, श्रवण कुमार, ओबाराम देवासी, मिश्रीमल मेघवाल, वीरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, धुकाराम पुरोहित, नरपत सिंह, भंवर सिंह, परमवीर सिंह, योगेश, जितेंद्र राजपुरोहित, गेमाराम मेघवाल, भवानी सिंह, सवाई सिंह, लाल सिंह, शाहिद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ग्रामीण लोग मौजूद थे।