DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

जालोर होम वोटिंग : 2679 वरिष्ठ नागरिक और 626 दिव्यांग घर से करेंगे मतदान

जालोर. निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जालोर संसदीय क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया 14 अप्रेल, रविवार से प्रारंभ होगी जिसके तहत इस बार जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में 3305 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है जिनमें 2679 वरिष्ठ नागरिक और 626 दिव्यांग मतदाता शामिल है।

रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी के विशेष योग्यजन के लिए होम वोटिंग का प्रावधान किया गया है। होम वोटिंग 14 से 16 अप्रेल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 22 अप्रेल से प्रारंभ होगा।

Advertisement
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए जारी वोटिंग शैडयूल फॉर अब्सेंटी होम वोटर्स के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक (एवीएससी) व दिव्यांग मतदाता (एवीपीडी) के लिए विधानसभावार कुल 3305 डाक मतपत्र तैयार किये गये हैं। होम वोटिंग के लिए आहोर विधानसभा (141) में 85 वर्ष से अधिक आयु के 363 वरिष्ठ नागरिक मतदाता व 107 दिव्यांग मतदाता, जालोर विधानसभा (142) में 416 वरिष्ठ नागरिक व 124 दिव्यांग मतदाता, भीनमाल विधानसभा (143) में 279 वरिष्ठ नागरिक व 33 दिव्यांग मतदाता, सांचौर विधानसभा (144) में 453 वरिष्ठ नागरिक व 55 दिव्यांग मतदाता, रानीवाड़ा विधानसभा (145) में 697 वरिष्ठ नागरिक व 54 दिव्यांग मतदाता, सिरोही विधानसभा में 155 वरिष्ठ नागरिक व 62 दिव्यांग मतदाता, पिण्डवाड़ा-आबू विधानसभा में 166 वरिष्ठ नागरिक व 56 दिव्यांग मतदाता तथा रेवदर विधानसभा में 150 वरिष्ठ नागरिक व 135 दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Advertisement

Related posts

आहोर ब्लॉक कांग्रेस का नया अभियान शुरू, हर रविवार को प्रबुद्धजनों के घर जाकर लेंगे सुझाव

ddtnews

फुटबॉलर सदीक के सांचौर पहुंचने पर युवाओं ने किया जोरदार स्वागत

ddtnews

संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई में परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

ddtnews

 जालोर की राजकीय नर्सिंग कॉलेज का 25 फरवरी को प्रधानमंत्री वीसी से करेंगे लोकार्पण

ddtnews

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सांखला को लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर सीट का प्रभारी किया नियुक्त

ddtnews

खाता फ्रिज करने के विरोध में जालोर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ddtnews

Leave a Comment