जालोर. लोकसभा चुनाव आहोर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने जनसंपर्क की शुरूआत चामुंडा माताजी मंदिर में पूजा अर्चना कर धोक लगाई। जनसंपर्क दौरान लोगों को कहा कि आप सब का आशीर्वाद मिला तो ग्रामीणों की जो भी समस्या होगी दूर करूँगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को जातियों में बांटने का काम किया। कांग्रेस जातिवाद का जो जहर घोल रही है उसका जवाब जनता वोट की चोट से देगी। भाजपा 36 कॉम के विकास की बात करती है और 36 कॉम को साथ लेकर चलती है। भाजपा देश निर्माण की बात करती, वहीं कांग्रेस देश को जातियों में बांटने का काम करती है। लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने आहोर विधानसभा क्षेत्र में काम्बा, अजीतपुरा, शंखवाली, चुंडा, निम्बला, भाद्राजून, नोरवा, बाकली, घाना, रामा, भोरड़ा सहित 50 से अधिक गांवों में जनसंपर्क के दौरान आमजन ने माला व साफा पहनाकर ढोल बजाकर भव्य स्वागत किया।
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि लुम्बाराम चौधरी को जालोर लोकसभा से ऐतिहासिक जीत दिला कर संसद भेजने के लिए आप सब में जो उत्साह दिख रहा है वह जीत का आधार है। इस अवसर पर भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि शनिवार को लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी जालोर विधानसभा क्षेत्र के तीखी, बिशनगढ़, नरसाणा, वालवाडा, ऑलवेज, मंडवाड़ा, डोगरा, एलेना, उम्मेदाबाद, ओटवाला,सायला, वालेरा, वरतरा, मेगवरा भुनवाड़ा सहित करीब 20 गांवों में चुनावी जनसंपर्क करेंगे।