- राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने जालोर में की प्रेसवार्ता
- लुम्बाराम को महासभा के समर्थन की घोषणा की
जालोर. राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील शुक्रवार को जालोर आए। जहां रीको एरिया स्थित एक रिसोर्ट में पत्रकार वार्ता की।
इस दौरान मील ने नागौर से आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल, जालोर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत तथा झुंझुनू से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेन्द्र ओला को हराने की अपील की। मील ने कहा कि राजस्थान जाट महासभा लुम्बाराम चौधरी को समर्थन देती है। साथ ही आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्कालीन समय में प्रदेश को बर्बाद कर दिया। ऊपर से लेकर नीचे तक प्रदेश में भ्रष्टाचार किया। मील ने आरोप लगाया कि हनुमान बेनीवाल, अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने प्रदेश में जाट समाज को डैमेज किया। इन्होंने मिलकर विधानसभा में गलत जगह टिकट दिए। इस कारण वे वैभव गहलोत को हराने की अपील करने जालोर आये हैं।
साथ ही आरोप लगाया कि हनुमान बेनीवाल ने नागौर में युवाओं को नशेड़ी बना दिया। इस कारण उसको भी हराने के लिए प्रयास किये जायेंगे। हाल ही में ज्योति मिर्धा के पक्ष में वे बैठक लेकर आये हैं। राजाराम मील ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं और न ही पूरे समाज का फतवा जारी कर सकते हैं। यह केवल राजस्थान जाट महासभा की ही मंशा है।