DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

आपके बीच में रहकर काम कौन करेगा, एक तरफ एसी कमरों में बैठने वाला या फिर धरातल पर काम करने वाला – लुंबाराम चौधरी

जालोर. जालोर संसदीय क्षेत्र में चुनावी जनसंपर्क के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर माली समाज छात्रावास भीनमाल में आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कहा कि देश में शिक्षा की अलख जगाने वाले, समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, समाजसेवी व क्रांतिकारी रहे ऐसे विचारक से हमे प्रेरणा लेकर समाज व देश हित के लिए कार्य करने चाहिए।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी

जालोर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने कहा कि मैं गरीब किसान परिवार से ग्रामदानी वाडेली गांव से आता हूं। मैं गरीब की व्यथा, किसान एवं मजदूर की हालत को भली भांति जानता हूं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक गरीब परिवार से निकलकर आए हैं इसलिए वे गरीब, महिला, युवा तथा किसान के हितों को प्राथमिकता मानते हुए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र में एक तरफ गरीब किसान है, दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बेटा है अब सोचना आपको है कि आपके बीच में रहकर काम कौन करेगा। एक तरफ एसी कमरों में बैठने वाला है या फिर धरातल पर काम करने वाला। प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि एक भाजपा ही है जो दलितों व पिछड़ों का सम्मान करती है दूसरे राजनीतिक दल दलितों का केवल फायदा उठाते है और उनकी वोट बैंक की तरह उपयोग में लेकर फेंक देते हैं।

Advertisement
विज्ञापन

मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार द्वारा ईआरसीपी पर अटकाने, लटकाने तथा भटकाने का काम किया गया। कांग्रेस ने जनता से धोखा कर झूठे वादे किए। गत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा प्राप्त राशि का उपयोग नहीं किया गया तथा योजना के तहत हुए कार्यों में भरपूर भ्रष्टाचार भी किया गया। पानी की समस्या पूरे संसदीय क्षेत्र में है डबल इंजन की सरकार बनते ही सबसे पहले पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। दादाल, तिलोड़ा, सुराना, देता, कोमता, विशाला, पांथेली, उनडी, पोषाणा, चौराउ, आशना, थलवाड़, वीराना, आलासन, रेवतला, केशनवा, तड़वा व सॉफाड़ा गांवों में माला साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भवानी सिंह, वरदसिंह, पुखराज पुरोहित, उदय सिंह, श्रवण सिंह राठौड़, दीप सिंह, रामप्रकाश चौधरी, समेत कार्यकर्ता साथ थे।

Advertisement

Related posts

धोखाधड़ी कर खातेदारी भूमि को अपनी खरीदसुदा बताकर लोगों को आवासीय भूखंड बेचकर कर रुपए हड़पने के आरोपी रतनसिंह को किया गिरफ्तार

ddtnews

जालोर : वालेरा मठ के महंत पारस भारती लापता, नहीं लगा सुराग, अपहरण की आशंका

ddtnews

आहोर में खुले मंच से देवजी का पाराशर को जवाब – 54 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई वो 8 साल में भाजपा ने कर दिखाया, जिस सड़क से आप सांडेराव से आहोर पहुंचते हो वो भी हमारी देन

ddtnews

भूपेंद्रसिंह होंगे आहोर के पहले वृत्ताधिकारी … क्या लक्ष्मण मीणा की मौत का कर पाएंगे पर्दाफाश??

ddtnews

सोनगिरि पर्वत पर वीरमदेव मूर्ति स्थापना के लिए सर्वसमाज की बैठक

ddtnews

एडीएम ने सामान्य चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएँ

ddtnews

Leave a Comment