जालोर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। गहलोत ने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल केस को भाजपा ने राजनीति इस्तेमाल के लिए एनआईए को जांच सौंपी। उसके सहारे विधानसभा चुनाव जीत गए, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया।
गहलोत ने कहा कि हमने उस परिवार को दो नौकरी, पचास लाख रुपये सहयोग किया। साथ ही हमारी एसओजी के पास यह केस होता तो अब तक इसमें निर्णय हो जाता, लेकिन केंद्र सरकार ने राजनीति इस्तेमाल के लिए इस केस को एनआईए को ही सौंप दिया। जिसका अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ। इसी प्रकार गहलोत ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री रिमोट कंट्रोल से चलाए जा रहे है। यह राज्य के लिए ठीक नहीं है। गहलोत ने कहा कि यह चुनाव केवल मोदी लड़ रहे है, भाजपा इनसे अलग हो चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी बॉन्ड सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। गहलोत द्वारा पूर्व में जालोर जिला हेडक्वार्टर जिला मुख्यालय जैसे नहीं लगने के सम्बोधन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां हमारी सरकार ने कार्य किए, लेकिन प्रचार भाजपा सरकार ने किया।