DDT News
जालोरराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024

आप सब मेरा परिवार हो, सुख-दुःख की हर घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ पाएंगे – लुम्बाराम चौधरी

जालोर. जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने बुधवार भीनमाल क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कहा कि आप सब मेरा परिवार हो, सुख-दुख की हर घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ पाएंगे। यह रिश्ता राजनीति का नहीं, परिवार का है। प्रत्याशी चौधरी ने कहा कि भीनमाल को जिला बनाने के लिए लोगों ने कई दिनों तक धरने दिए, लेकिन कांग्रेस सरकार ने भीनमाल वासियों की मांग को ठुकरा दिया। जिसके कारण भीनमाल क्षेत्र के आसपास गांव के लोगों को छोटे छोटे कार्य के लिए सांचोर जाना पड़ता है। आप सब का आशीर्वाद मिला तो भीनमाल वासियों की मांग को उच्चस्तर पर उठाऊंगा।

भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी

इस दौरान माँ आशापुरा मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया व क्षेत्र वासियो की खुशहाली की कामना की। गाँव की महिलाओं द्वारा लुम्बाराम चौधरी का स्वागत किया। लोकसभा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने कहा भाजपा हर वर्ग को साथ में लेकर कार्य करने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। मेरे जैसे गरीब किसान परिवार से जुड़े व्यक्ति को लोकसभा प्रत्याशी बनाना, भाजपा को अन्य पार्टियों से अलग दर्शाता है।

Advertisement
विज्ञापन

जनसभाओं को संबोधित करते हुए विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग व पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समृद्धि और विकास का प्रतीक है। हम सब मिलकर भीनमाल विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि भीनमाल क्षेत्र के तवाव, जोडवाड़ा, मोदरान, सरेना, धासन, पांथेडी, कोरा,दासपा, पादरा, बोरता, नरता व भीनमाल नगर में जनसभाएं व जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान खेमराज देसाई, जसराज पुरोहित, आरडी चौधरी, भारत सिंह भोजानी, महेंद्र पुरोहित, रमेश रावल, टीकम सिंह, दीपसिंह, स्वामी दिव्यरूप महाराज, पुखराज, नरिंगराम पुरोहित, बद्रीदान चारण , पावाराम सहित पार्टी जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

ब्रह्मलीन महंत गंगा भारती जी की मूर्ति की हुई स्थापन, बड़ी संख्या में शामिल हुए धर्म प्रेमी

ddtnews

कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत पहुंचे माउंट आबू, आमजन को दिलाया हमेशा साथ खड़े रहने का भरोसा

ddtnews

सुधा माता मंदिर की 3 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा 5 से, शत चण्डी महायज्ञ का शुभारम्भ, 7 यजमानों ने दी आहुतिया

ddtnews

एक छत के नीचे सभी कंपनियां दोपहिया वाहनों की सेवा कर सकेंगी, निखिल ऑटो सर्विस सेंटर शुरू

ddtnews

धूमधाम से मनाया स्वामी आत्मानंद महाराज का जन्मोत्सव

ddtnews

मारू कुम्हार समाज के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर हुई बैठक, 9 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे

ddtnews

Leave a Comment